झारखंड: व्यवस्था से निराश हजारीबाग के इस गांव के ग्रामीण खुद बना रहे हैं सड़क

Follow न्यूज्ड On  

आजादी के 70 सालों बाद भी देश के कई इलाकों में आज भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सरकारी उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी ने हालात को और जटिल बनाने का काम किया है। ऐसे हालात में लोग निराश जरूर हुए हैं मगर उन्होंने हौसला नहीं हारा है। कुछ ऐसा ही मामला है झारखंड के हजारीबाग जिले का।

झारखंड के हजारीबाग जिले में पताल पंचायत के गांव कस्तयारी के लोगों को आजादी के बाद भी बुनियादी सुविधाएं नसीब नहीं हो पा रही हैं। कस्तयारी गांव के लोग अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार अपने गांव से निकलने के लिए एक अदद रास्ते की गुहार लगा चुके हैं। यहां के लोग भी तीन किलोमीटर लंबी सड़क को श्रमदान से बनाने में जुटे हैं।

यहां लोग पिछले कुछ माह से प्रत्येक रविवार को श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर रहे हैं, ताकि आवागमन में सुविधा हो। 150 लोगों की आबादी वाले इस गांव में 40 घर हैं। सभी अनुसूचित जाति गंझू परिवार के हैं। गांव में आज तक प्रधानमंत्री आवास को छोड़ अन्य कोई विकास कार्य नहीं हो सका है। यहां के लोग सरकार और सरकारी व्यवस्था से काफी नाराज हैं।

दो माह से बना रहे हैं सड़क

युवाओं की टोली पिछसे दो माह से सड़क का निर्माण कर रही है। प्रत्येक रविवार को 25 से 30 लोग घर से निकलते हैं और सड़क का निर्माण करते हैं। अब तक ग्रामीण करीब 300 मीटर तक सड़क बना चुके हैं। सड़क निर्माण कर रहे ग्रामीणों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति खासा गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर सड़क निर्माण करा दिया जाता तो उन्हें यह कार्य नहीं करना होता।

ग्रामीण विनोद महतो और जैलेंद्र गंझू ने बताया कि सड़क के निर्माण के लिए बीडीओ, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिर में ग्रामीणों ने गांव से मुख्य सड़क तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का निर्णय लिया। इसके बाद प्रत्येक रविवार को गांव की एक टोली कुदाल, फावड़ा व अन्य औजार लेकर निकलती है और सड़क के निर्माण में जुट जाती है।

जलेंद्र गंझू, सूरेश गंझू, मकूल गंझू समेत अन्य ग्रामीण कहते हैं कि वे सड़क तो बना ही रहे हैं, लेकिन इसे पक्का करने का काम अगर आगामी विधानसभा चुनाव तक नहीं करवाया गया तो इस चुनाव में नेताओं को सबक सिखाएंगे।


झारखंड: विधानसभा में 65 सीटों के लक्ष्य के साथ जमीन तैयार करने में जुटी भाजपा

झारखंड: CM ने किया था उद्घाटन, अगले ही दिन टूट गया 2200 करोड़ की लागत से बना नहर

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022