Kia Sonet Vs Hyundai Venue: कनेक्टेड कार सेगमेंट में कौन सी गाड़ी है ज्यादा दमदार, जानें यहां दोनों की खासियतें

Follow न्यूज्ड On  

Kia Sonet Vs Hyundai Venue: Kia Motors ने भारत में अपनी नई एसयूवी Kia Sonet से पर्दा उठा दिया है। आज कंपनी ने डिजिटल इवेंट के माध्यम से अपनी इस एसयूवी का वर्ल्ड प्रीमियर किया है। इसी के साथ किया की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली यह तीसरी कार है।

इससे पहले किया भारत में Seltos और Carnival को लॉन्च कर चुकी है। किया सोनेट को भारत में बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। किया मोटर्स भारतीय बाजार में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet से कंपनी को खासी उम्मीदे भी हैं। एक साल में ही कंपनी ने भारतीय बाजार में 1 लाख गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा भी पूरा कर लिया है।

भारत में Kia Sonet का मुकाबला है Hyundai Venue, Maruti Suzuki Vitara Brezza, Mahindra XUV300, Ford EcoSport और Tata Nexon से होगा। इन प्रतिद्वंदियों में से वेन्यू ही ऐसी कार है, जो सोनेट की तरह कनेक्टेड फीचर्स और iMT टेक्नोलॉजी से लैस है। आ​इए देखते हैं दोनों कैसे एक दूसरे से कितनी अलग हैं…

इंजन

Sonet में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। जिसमें पहला 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर और दूसरा 1.0 लीटर टर्बो GDi. डीजल इंजन विकल्प 1.5 लीटर टर्बो होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड DCT ऑप्शन मुहैया कराया जाएगा।

इसके साथ में 6 स्पीड IMT ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। इंटलीजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (IMT), मैनुअल शिफ्ट लीवर के कंट्रोल से क्लचलेस गियर शिफ्टिंग उपलब्ध कराता है। वहीं डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा, जो कि फर्स्ट इन क्लास फीचर है।

अगर बात करें Hyundai Venue 3 की तो इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। वेन्यू का 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है. यह 120 BHP पावर और 171 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इस इंजन के साथ 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का विकल्प भी है। 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है जो कि 83 BHP मैक्सिमम पावर और 114 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 1.4 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है और 90 BHP की मैक्सिमम पावर और 219 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इंटीरियर

Kia Sonet

– 10.25 इंच एचडी टचस्क्रीन हाइटेक इन्फोटेनमेंट सिस्टम

– 4.2 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

– बोस 7 स्पीकर सिस्टम

– इलेक्ट्रिक सनरूफ

– फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स

– वर्ल्ड फर्स्ट स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर विद वायरस प्रोटेक्शन

– LED साउंड मूड लाइटिंग

– कूलिंग फंक्शन के साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर

Hyundai Venue

– 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम Android Auto और Apple CarPlay के साथ

– शार्क फिन एंटीना

– एयर प्योरिफायर

– वायरलेस चार्जर

– क्रूज कंट्रोल

सेफ्टी फीचर्स

Kia Sonet

-6 एयरबैग्स

-EBD के साथ ABS

-इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

-फ्रंट पार्किंग सेंसर्स

-हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट और ब्रेक ​असिस्ट

-फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स

-टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

-ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरिंग प्वॉइंट्स

Hyundai Venue

-इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

-रिवर्स कैमरा

-स्पीड सेंसिंग Auto डोर लॉक

-6 एयरबैग्स

-हिल असिस्ट कंट्रोल

-ब्रेक असिस्ट सिस्टम

-ISOFIX चाइल्ड रीस्ट्रेंट सिस्टम्स

-रिवर्स पार्किंग सेंसर्स

कनेक्टेड फीचर्स

Kia Sonet

Sonet में कंपनी की UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी मौजूद रहेगी। जिसके कारण कार 57 कनेक्टेड फीचर्स से लैस होगी। इनमें से एक यूवो वॉइस असिस्ट फीचर भी होगा, जो ‘हैलो किया’ कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा। इसके साथ ही वॉइस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की मदद से सोनेट ओनर फोन कॉल्स, वेदर इनफॉरमेशन, टाइम व डेट, इंडियन हॉलिडे इनफॉरमेशन, मीडिया कंट्रोल, नेविगेशन कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर आदि को एक्सेस कर सकेंगे।

सोनेट के साथ स्मार्ट वॉच ऐप कनेक्टिविटी विकल्प भी मिलेगा। इससे यूजर अपनी गाड़ी से एंड्रॉयड, आईओएस या Tizen स्मार्टवॉच की मदद से इंटरेक्ट कर सकेंगे। इसके अलावा यूवो लाइट फीचर की मदद से कार के स्मार्ट एयर प्योरिफायर व इनफोटेनमेंट सिस्टम को कंट्रोल किया जा सकेगा।

Hyundai Venue

Venue में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। यह कार 4G ई-सिम से लैस है। इस टेक्नोलाॅजी के तहत वेन्यू में 33 आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और कनेक्टेड फीचर्स हैं। 10 फीचर विशेष तौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किए गए हैं। ब्लूलिंक डिवाइस में एक क्लाउड बेस्ड वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म भी मौजूद है।

इसमें इंटरेक्टिव वॉइस रिकग्निशन मिल रहा है, जो भारत के किसी भी हिस्से में किसी भी तरह से बोली जाने वाली अंग्रेजी भाषा को रिकॉनाइज करने में सक्षम है। Venue के स्मार्ट फीचर्स में ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, SOS/इमर्जेन्सी ​असिस्टेंस, रोडसाइड असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

इसके साथ ही वेन्यू में स्टोलर व्हीकल नोटिफिकेशन, फाइंड माई कार, शेयर माई कार, लाइव ट्रैफिक इनफॉरमेशन, शिड्यूल लिंक्ड डेस्टिनेशन सेटिंग, स्टोलन इमोबिलाइजेशन, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट हॉर्न हॉन्क एंड लाइट, रिमोट व्हीकल स्टेटस,लोकेशन शेयरिंग, Geo-Fence अलर्ट, स्पीड अलर्ट आदि शामिल हैं।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022