राजस्थान: आयुर्वेदिक दवा की आड़ में शराब की तस्करी, ट्रक मालिक गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

राजस्थान के सीकर (Sikar) में शराब तस्करी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें ट्रांसपोर्ट में माल ढोने वाले ट्रक भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट के जरिए सीकर से असम भेजी गई चार लाख रुपए कीमत की आयुर्वेदिक दवा के साथ शराब की तस्करी हुई है।

दरअसल, आयुर्वेदिक दवा शंखपुष्पी को असम भेजा जाना था, जिसे ट्रक मालिक और खलासी ने चुरा लिया। इसके बाद वे ट्रक में शंखपुष्पी के नीचे शराब भरकर हरियाणा से गुजरात व दूसरे जगहों पर तस्करी करने लगे। सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को ट्रक मालिक और खलासी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है।

एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि सीकर के आनंद नगर क्षेत्र के निवासी वेदप्रकाश अग्रवाल की फर्म अविनाश सेल्स, आयुर्वेदिक दवा का कच्चा मेटेरियल सप्लाई करने का काम करती है। उनकी फर्म ने हरियाणा के सिरसा स्थित अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिए 17 जून को चार लाख रुपए कीमत की शंखपुष्पी की खेप डाबर इंडिया कंपनी के लिए असम के बालीपारा, गौरीमारी और सोनिपुरा जगहों के लिए भेजी थी।

उन्होंने इसके ट्रांसपोर्ट के लिए साठ हजार रुपए का भुगतान भी सीकर से ही बैंक के जरिये किया था। 23 जून तक शंखपुष्पी असम नहीं पहुंचने पर वेदप्रकाश ने ट्रांसपोर्ट के कार्यालय में पूछताछ की तो वहां से ट्रक मालिक और खलासी का नंबर दिया गया। वेद प्रकाश ने जब ट्रक ड्राइवर से संपर्क किया तो पहले तो उन्होंने माल और पैसा लौटाने की बात कही। बाद में धमकी देने लगे। इस पर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

शंखपुष्पी के साथ शराब तस्करी

सीकर से पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए हरियाणा गई तो वे वहां पर नहीं मिले। बाद में पुलिस ने ट्रक मालिक फतेहाबाद निवासी सुखवेन्द्र सिंह उर्फ सुखा और खलासी बलजिन्द्र उर्फ टोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जब दोनों को गिरफ्तार कर सीकर ले आई तब जाकर शराब तस्करी का खुलासा हुआ। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शंखपुष्पी को असम ले जाने की बजाय उन्होंने शराब तस्करी में काम लिया है। वे ट्रक में शंखपुष्पी के नीचे शराब भरकर गुजरात व दूसरे स्थान पर ले गए। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस अब शंखपुष्पी को बरामद करने का प्रयास कर रही है।


बिहार: शराब माफिया के घर रेड मारने गई पुलिस टीम पर हमला, SHO समेत 10 पुलिसकर्मी घायल

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022