मार्शमेलो के शो में पुलवामा शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया

Follow न्यूज्ड On  

पुणे, 18 फरवरी (आईएएनएस)| प्रशंसकों को गानों पर झूमाने से पहले अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोड्यूसर व डीजे मार्शमेलो ने पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद हुए 49 जवानों के सम्मान में दो मिनट का मंौन रखा।

डीजे मार्शमेलो ने यहां रविवार को कहा, “भारतीय जवानों के लिए दो मिनट का मौन जिन्होंने आतंकवादी हमले में जान गंवा दी।” इस दौरान पृष्ठभूमि में तिरंगा लहराता रहा।

14 फरवरी को पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकवादी ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमला कर दिया था।

घटना के एक दिन बाद डीजे मार्शमेलो ने ट्विटर पर भी पुलवामा हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई थी।

वीएच1 सुपरसोनिक 2019 में रविवार को मार्शमेलो द्वारा शहीद सीआरपीएफ जवानों को याद करने की कई प्रशंसकों ने तारीफ की।

एक प्रशंसक ने आईएएनएस से कहा, “कई कलाकारों ने फेस्टिवल में प्रस्तुति दी लेकिन सिर्फ मार्शमेलो ने जवानों को याद किया। मैं उनका अब और ज्यादा सम्मान करने लगा हूं।”

श्रद्धांजलि दिए जाने और भारतीय ध्वज लहराए जाने के तुरंत बाद मार्शमेलो ने रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सिंबा’ के गाने ‘आंख मारे’ को चलाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

उन्होंने ‘फ्रेंड्स’, ‘एव्रीडे’ ‘साइलेंस’ जैसे गाने भी बजाए।

मार्शमेलो ने अंतिम गाने ‘हैप्पियर’ के बाद दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, “इसे खास बनाने के लिए आप लोगों का शुक्रिया। अगली बार आप सबसे मिलूंगा।”

जेडन स्मिथ, बोनोबो, अनिक खान, प्रतीक कुहाद, रुडीमेंटल और टू डोर सिनेमा क्लब (संगीत समूह) भी फेस्टिवल का हिस्सा बने।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022