ज्योतिरादित्य के ‘टाइगर जिंदा है’ बयान पर दिग्विजय का पलटवार, बोले- मैं और माधवराव सिंधिया करते थे शेर का शिकार

Follow न्यूज्ड On  

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर तंज कसा है। मध्य प्रदेश में गुरुवार को शिवराज कैबिनेट के विस्तार के बाद सिंधिया के ‘टाइगर जिंदा है’ बयान के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि शेर का चरित्र आप जानते हैं, एक जंगल में एक ही शेर रहता है।

‘अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं’

एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने कहा, “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं।”

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता में आने पर यह अक्सर कहते थे कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’। ऐसे में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के साथ ही शिवराज सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जंगल एक ही शेर रहता है।

सिंधिया ने दिया था यह बयान

गौरतलब है कि गुरुवार को सिंधिया ने कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का नाम लेकर उन पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि ‘मैं उन लोगों को बताना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के समारोह में हिस्सा लेने आए सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला। उन्होंने  लिए बगैर कहा, “न्याय के रास्ते पर चलना हम सभी का धर्म बनता है और अगर उसके लिए युद्ध भी करना हो तो उसकी प्रथम पंक्ति में ज्योतिरादित्य सिंधिया सदैव आगे रहेगा।”

साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। उन्होंने कांग्रेस के काल में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया और कहा कि इसका जवाब तो कांग्रेस को प्रदेश की जनता देगी।

बता दें कि गुरुवार को शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 28 नेताओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। इस विस्तार में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए सिंधिया समर्थक 10 नेताओं को भी जगह मिली है।


शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सिंधिया के 10 नेताओं को मिली जगह

शिवराज के कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022