शिवराज के कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
Madhya Pradesh Cabinet expansion 28 ministers to join Shivraj Singh Chouhan team

आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सरकार का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलवा रही हैं। यह मंत्रिमंडल विस्तार बीजेपी (BJP) में बड़े बदलाव की कहानी भी बयां कर रहा है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के कांग्रेस (Congress) छोड़कर अपने 22 समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन करने के बाद अपने आप में सबसे बड़ा बदलाव है। इस मंत्रिमंडल विस्तार में देखने वाली बात यह है कि कैसे भाजपा ने सभी लोगों को संतुष्ट किया।


शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कैबिनेट (Cabinet) में जिन मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, उनमें गोपाल भार्गव, विजय शाह, जगदीश देवड़ा, बिसाहूलाल सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेंद्र सिंह, एदल सिंह कोषाना समेत कुल 28 नाम शामिल हैं।

आज कैबिनेट विस्तार में कुल 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में एक सादे समारोह में मंत्रिमंडल के नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी। यहां देखें, शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) के नए मंत्रियों की पूरी लिस्ट…

NBT


NBT

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)