Mamata vs CBI: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- जांच में सहयोग करें राजीव कुमार, नहीं होगी गिरफ़्तारी

Follow न्यूज्ड On  

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ममता सरकार बनाम सीबीआई (Mamata vs CBI) विवाद से देश की सियासत में गहमागहमी मच गयी है। पश्चिम बंगाल में सरकार बनाम सीबीआई के विवाद को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का धरना जारी है। कोलकाता के मेट्रो चैनल के पास ममता क़रीब 36 घंटों से संविधान बचाओ धरने पर बैठी हैं। धरने पर बैठीं ममता बनर्जी मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रही हैं। धरनास्थल से ही ममता सरकार के कामकाज देख रही हैं। केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी की बगावत को कांग्रेस, सपा, बसपा, आरजेडी समेत कई पार्टियों का समर्थन मिल रहा है।

सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और डीएमके नेता कनिमोझी कोलकाता पहुंचकर ममता के धरने में शामिल हुए और मोदी सरकार  पर हमला बोला। वहीं, मंगलवार को CBI की दो अर्ज़ियों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस कमिश्नर की गिरफ्तारी नहीं होगी।

क्या हुआ सुनवाई में

सीबीआई बनाम ममता बनर्जी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में अटॉर्नी जनरल ने दलील दी है कि राजीव कुमार एसआईटी को हेड कर रहे थे, तब एसआईटी ने काफी सबूत इकट्ठे किए थे। अब एसआईटी ने पूरे सबूत नहीं दिए और सबूतों से छेड़छाड़ की गई है।

सीबीआई की अर्जी पर सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि कमिश्नर राजीव कुमार CBI के सामने पेश हों, जांच में सहयोग करें। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि राजीव कुमार को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने डीजीपी और राजीव कुमार से कहा कि वह अपना जवाब दाखिल करें। सीजेआई ने राजीव कुमार को शिलॉन्ग में सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है।

चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, कमिश्नर को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट की अवमानना का नोटिस चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी, कमिश्नर को दिया। तीनों को 19 फरवरी तक जवाब देना है। 20 फरवरी को मामले की अगली सुनवाई होगी।

ममता बनर्जी ने फैसले का किया स्वागत

कोलकाता में धरना के मंच से ममता बनर्जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि यह लोकतंत्र की जीत है। उन्होंने कहा कि देश में कोई बिग बॉस नहीं है।पश्चिम बंगाल की सीएम ने SC के आदेश पर कहा कि राजीव कुमार के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा। यह एक नैतिक जीत है। हमारे पास न्यायपालिका और सभी संस्थानों के प्रति बहुत सम्मान है। हम बहुत आभारी हैं। हम बहुत कृतज्ञ हैं।

ममता बनर्जी ने धरना स्थल से ही मीडिया को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, पूरा देश हमारे साथ है.हम सीबीआई या उसके अधिकारी के खिलाफ नहीं हैं। हम किसी एजेंसी के खिलाफ नहीं हैं। हम सिर्फ सरकार के खिलाफ हैं, जो पॉलिटिकल वेंडेटा के प्रति कार्रवाई कर रहे हैं।


कौन हैं राजीव कुमार जिसको लेकर CBI और कोलकाता पुलिस है आमने-सामने

भाजपा नेतृत्व बदले की राजनीति कर रहा : ममता

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022