लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय की तैयारी में मोदी सरकार, 300 मीडियाकर्मियों की होगी छुट्टी

Follow न्यूज्ड On  

केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोकसभा और राज्यसभा के टेलीविजन चैनलों का जल्द ही विलय हो सकता है। बीते कुछ सालों से दोनों चैनेलों के विलय की अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन अब इन दोनों चैनलों को मिलाकर एक करने की कवायद शुरू हो गई है। सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते तक इसकी आधिकारिक घोषणा की संभावना है। हालांकि, फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि नए चैनल का नाम क्या होगा और किस चैनल को नई यूनिट के संचालन में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार का मानना है कि दोनों चैनलों के संचालन में एक बहुत बड़ी रकम खर्च हो रही है। इसके अलावा चैनलों की लगातार गिरती रेटिंग को भी एक वजह माना जा रहा है। ऐसे में सरकारी खर्चे को कम करने के लिए दोनों का मर्जर जरूरी है।  LSTV और RSTV का संचालन एक ही बिल्डिंग से होता है। इसलिए इनके मर्जर में कोई खास दिक्कत नहीं आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने सर्बिया के बेलग्रेड में आयोजित हुई इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) में राज्सभा के सेकेट्री-जनरल देश दीपक वर्मा भी इस तरह का संकेत दे चुके हैं।

50 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों के लिए BSNL ने पेश की VRS स्कीम

गौरतलब है कि लोकसभा टीवी पूरी तरह से लोकसभा की कार्यवाही को कवर करता रहा है। इसका संचालन लोकसभा सचिवालय द्वारा किया जाता है। जबकि राज्यसभा टीवी संसद के उच्च सदन द्वारा संचालित किया जाता है। मौजूदा समय में राज्यसभा टीवी में फ्रीलांसर, एडहॉक और पे रोल पर करीब 300 कर्मचारी कार्यरत हैं। वहीं लोकसभा टीवी में करीब 200 लोग काम करते हैं।

माना जा रहा है कि दोनों चैनलों के विलय के बाद चैनल में कुल 200 कर्मचारी ही रखे जाएंगे। ऐसे में करीब 300 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। पीएमओ के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने इसके लिए पांच सदस्यों की एक कमेटी बनाई है, जिसमें प्रसार भारती के चेयरमैन ए. सूर्यप्रकाश और ए.ए.रॉव भी शामिल हैं।


13 हजार कर्मियों की छंटनी करेगी आईटी कंपनी कॉग्निजेंट, ये बिजनेस करेगी बंद

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022