गंभीर के निशाने पर धोनी, कहा- ‘कार्तिक और पंत ने धोनी जैसी बल्लेबाज़ी की होती तो टीम से बाहर होते’

Follow न्यूज्ड On  

इस विश्व कप में अबतक अजेय रही टीम इंडिया की मेजबान इंग्लैंड से हार पर अब कई सवाल उठने शुरु हो गए है। गौरतलब है कि क्रिकेट विश्व कप के अपने पिछले मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड से मुकाबला 31 रन से हार गई थी। सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहे एमएस धोनी पर अब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर और विश्वकप हीरो गौतम गंभीर ने धोनी के टीम में होने पर सवाल उठाए हैं। गंभीर का कहना है कि अगर धोनी की जगह पंत या कार्तिक ने विश्वकप के मैच में ऐसा प्रदर्शन किया होता तो वो अगले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होते।

31 रन से मैच हार गई थी टीम इंडिया

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 337 रन बनाए थे। उसके बाद उनके गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पांच विकेट पर 306 रन पर रोक दिया था। बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं।

बड़े शॉट की जगह सिंगल लेने पर धोनी की आलोचना

महेंद्र सिंह धोनी ने 31 गेंदों में 42 नाबाद औऱ केदार जाधव ने 13 गेंदों में 12 नाबाद रन बनाए। जिस समय टीम इंडिया को बड़े शॉट की आवश्यकता थी उस वक्त दोनों खिलाड़ी सिंगल ले रहे थे। जिस कारण इंग्लैंड से ये मैच 31 रनों से हार गया। जहां एक तरफ एमएस धोनी को दुनिया का बेस्ट फिनिशर माना जाता है लेकिन वह भी भारत को जीत नहीं दिला सके।

टीवी9 पर बातचीत करते हुए गंभीर ने कहा, ”जैसा खेल धोनी ने दिखाया अगर इसी तरीके का खेल रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक ने खेला होता तो क्या आप उनसे भी यही बोलते जैसा आप एमएस के बारे में बोल रहे हैं। अगर वो लोग ऐसा कर देते तो फिर वो उनका आखिरी मैच होता।”

इतना ही नहीं गंभीर ने इसके बाद धोनी के बचाव में आए रोहित शर्मा के बयान पर भी असहमति जताई। गंभीर ने कहा, ”मैं रोहित के बयान से सहमत नहीं हूं, अगर बड़े शॉट खेले होते तो सिर्फ 5 आउट नहीं होते अगर बड़े शॉट खेलते तो हम ऑल-आउट होते तो और वो बेहतर रहता, क्योंकि ना ही आपने चेज़ किया और ना ही इनटेंट दिखाया।”

गौतम गंभीर ने सीधे-सीधे टीम इंडिया की हार के लिए धोनी और जाधव को जिम्मेदार बताया। अब देखना होगा कि क्या आज टीम मैनेजमेंट कोई बड़ा कदम उठाता है या आज के मैच में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।


CWC 2019 : टीम इंडिया को एक और झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण विश्व कप से बाहर
 

This post was last modified on July 2, 2019 12:33 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022