CWC 2019 : टीम इंडिया को एक और झटका, ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण विश्व कप से बाहर

  • Follow Newsd Hindi On  

इंग्लैंड में जारी क्रिकेट विश्व कप के बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आई है। टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए है। उनकी जगह मयंक अग्रवाल ले सकते हैं।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर विजय शंकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। एड़ी में चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, सोमवार को घोषणा की गई कि वो विश्व कप के बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाएंगे। विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल टीम से जुड़ सकते हैं।


बुमराह की गेंद पर हुए चोटिल

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विजय शंकर की एड़ी में चोट लगी थी। अभी उनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है और वो विश्व कप के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वो स्वदेश वापस लौटेंगे।’

बल्ले से नहीं दिखा पाये कमाल

गौरतलब है कि विजय शंकर का विश्व कप में चयन नंबर 4 बल्लेबाज के तौर पर हुआ था, लेकिन वह लगातार फ्लॉप रहे हैं। शंकर ने वर्ल्ड कप में अब तक खेले तीन मैचों में सिर्फ 58 रन बनाए हैं। इससे पहले वर्ल्‍ड कप के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब विजय शंकर को मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 3D खिलाड़ी बताया था। मगर शंकर अपने आप को साबित नहीं कर सके।

विजय शंकर की जगह इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। टीम मैनेजमेंट उनकी जगह मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड बुला सकता है। वो सलामी बल्लेबाज हैं और ऐसे में उनसे पारी का आगाज करवाकर राहुल से नंबर-4 पर बल्लेबाजी करवाई जा सकती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)