Australian-Open: नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कोविड-19 उपायों का समर्थन किया

Follow न्यूज्ड On  

सिडनी:  विश्व रैंकिंग (World ranking) में दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल (Tennis player Rafael Nadal of Spain) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किए गए कोविड-19 उपायों का समर्थन किया है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से इस पर व्यापक ²ष्टिकोण अपनाने का अनुरोध किया है।

आठ फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने आए सभी खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफ को आस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद दो सप्ताह के क्वारंटाइन में रखा गया है।

ये खिलाड़ी जिस फलाइट में आ रहे थे, उसमें तीन कोरोना पॉजिटिव लोग भी थे। इसके कारण इन खिलाड़ियों को सख्त क्वारंटाइन में रखा गया है। अब तक नौ मामले सामने आ चुके हैं और ऐसा माना जा रहा है कि करीब 281 लोग उनके संपर्क में आए थे।

पिछले सप्ताह ही कुछ खिलाड़ियों ने क्वारंटाइन की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर शिकायत की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नडाल ने सीएनएन से कहा कि कई लोगों को महामारी के समय बहुत बुरा लगता था, लेकि अब एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलने के योग्य होना, उनके गर्व की बात होना चाहिए।

नडाल ने कहा, मैं उनके लिए बहुत खेद महसूस करता हूं लेकिन जब हम यहां आए थे, हम जानते थे कि उपाय सख्त होने जा रहे हैं क्योंकि हम जानते थे कि यह देश महामारी से निपटने के लिए बहुत अच्छा कर रहा है।

उन्होंने कहा, यह सामान्य से अलग स्थिति है। यह हम सभी के लिए बहुत अधिक दुखद है। लेकिन कम से कम हम यहां हैं और हमारे पास यहां खेलने का मौका है। इस समय आमतौर पर दुनिया पीड़ित है, इसलिए हम शिकायत नहीं कर सकते।

इस बीच, स्थानीय खिलाड़ी निक किर्गियोस ने नडाल के विचारों का समर्थन किया है।

– -आईएएनएस

 

This post was last modified on January 27, 2021 4:17 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022