Pitru Paksha Shradh 2019: पितृ पक्ष में जानें किस दिन होगा किसका श्राद्ध, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Follow न्यूज्ड On  

Pitru Paksha Shradh 2019: अनंत चतुर्दशी के बाद भाद्रपद की पूर्णिमा आती है जो कि आज है। भाद्रपद पूर्णिमा से ही श्राद्ध (Shraddh) शुरू होते हैं। यानि श्राद्ध शुरू हो चुके हैं। इस साल पितृ पक्ष श्राद्ध 13 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर 2019 तक चलेगा। श्राद्ध के इन 16 दिनों में लोग अपने पितरों को पिण्ड दान और तिलांजलि अर्पित कर उन्हें संतुष्ट करते हैं। इस दौरान उन सभी लोगों का पिंडदान किया जाता है जो किसी भा माह या तिथि में स्वर्गवासी हुए हों। ऐसा करने से परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है।

कई लोग अपने घरों में ही पूजा-पाठ करते हैं और खाना बनाकर पितरों को भोजन कराते हैं तो कुछ विष्णु नगर गया में जातर अपने पूर्वजों को पिंडदान करते हैं। हिंदू धर्म में पितृ श्राद्ध ऋृण से मुक्ति के लिए श्राद्ध मनाया जाता है।

किस दिन होगा किसका श्राद्ध (Shradh 2019 date)

1. पंचमी श्राद्ध- जिन लोगों की मृत्यु पंचमी तिथि को हुई हो या जो कुंवारे ही मृत्यु की गोद में समा गए हों पंचमी पर उनका श्राद्ध किया जाता है। इस बार यह श्राद्ध 18 तारीख को है।

2. नवमी श्राद्ध- मातृ नवमी के नाम से प्रचलित नवमी पर दिवंगत महिलाओं का श्राद्ध हो जाता है। इस बार यह तिथि 22 सितंबर को पड़ रही है।

3. चतुर्दशी श्राद्ध- किसी दुर्घटना या अकाल में होने वाले परिजनों का श्राद्ध चतुर्दशी को किया जाता है। इस बार यह तिथि 27 सितंबर को पड़ रही है।

4. सर्वपितृ अमावस्या- जिन लोगों की मृत्यु के दिन-तारीख तय न हों उनका श्राद्ध आमावस्या को किया जाता है, जो कि इस बार 28 सितंबर को किया जाएगा।

श्राद्ध के दिन

  • 13 सितंबर- पूर्णिमा श्राद्ध
  • 14 सितंबर- प्रतिपदा तिथि का श्राद्ध
  • 15 सितंबर- द्वितीया तिथि का श्राद्ध
  • 16 सितंबर– तृतीया तिथि का श्राद्ध
  • 17 सितंबर- चतुर्थी तिथि का श्राद्ध
  • 18 सितंबर- पंचमी, महा भरणी का श्राद्ध
  • 19 सितंबर- षष्ठी तिथि का श्राद्ध
  • 20 सितंबर- सप्तमी तिथि का श्राद्ध
  • 21 सितंबर- अष्टमी तिथि का श्राद्ध
  • 22 सितंबर- नवमी तिथि का श्राद्ध
  • 23 सितंबर- दशमी तिथि का श्राद्ध
  • 24 सितंबर- एकादशी तिथि का श्राद्ध
  • 25 सितंबर- द्वादशी तिथि का श्राद्ध
  • 26 सितंबर- त्रयोदशी तिथि का श्राद्ध
  • 27 सितंबर- चतुर्दशी मघा श्राद्ध तिथि का श्राद्ध
  • 28 सितंबर- सर्वपित्र अमावस्या का श्राद्ध

श्राद्ध के दिन क्या करें और क्या नहीं के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

Pitru Paksha Shradh 2019: पितरों के श्राद्ध के जरूरी नियम-

– धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पितर लोक दक्षिण दिशा में होता है। इसलिए पूरी श्राद्ध प्रक्रिया के दौरान आपका मुंह दक्षिण दिशा की ओर ही होना चाहिए।

– पितृ श्राद्ध हमेश दोपहर के बाद करें, जब सूर्य की छाया आगे नहीं पीछे हो। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि कभी भी ना सुबह हो और ना ही अंधेरे में श्राद्ध करें।

– पिता का श्राद्ध बेटा या बहू को करना चाहिए। ध्यान रखें पोते या पोतियों से पिंडदान ना कराएं।

– श्राद्ध करने वाला व्यक्ति श्राद्ध के 16 दिनों तक मन को शांत रखे।

– श्राद्ध हमेशा अपने घर या फिर सार्वजनिक भूमि पर ही करें। किसी और के घर पर श्राद्ध ना करें।

– पिंडदान के समय जनेऊ हमेशा दाएं कंधे पर रखें।

– श्राद्ध के दौरान ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान करें, दान पुण्य और शुभ माना जाता है।

– ब्राह्मणों को लोहे के आसन पर बिठाकर पूजा न करें और ना ही उन्हें केले के पत्ते पर भोजन कराएं।

– इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी स्टील के बर्तन से पिंडदान ना करें, इसकी जगह कांसा, तांबा या फिर चांदी की पत्तल का इस्तेमाल करें।


Durga Puja 2019: कब है दुर्गा पूजा? जानें क्यों कहा जाता है इसे ‘शक्ति का पर्व’

This post was last modified on September 20, 2019 11:42 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022