वाराणसी के अलावा सूरत से भी चुनाव लड़ सकते हैं पीएम मोदी, जानें क्या है बीजेपी की रणनीति

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव 2019 शुरू होने में सिर्फ दस दिन बचे हैं। राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात की सूरत सीट से भी चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा की गुजरात इकाई की ओर से मांग की जा रही है कि राज्य में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए मोदी को वाराणसी के अलावा सूरत सीट से भी दावेदारी पेश करनी चाहिए।

सूत्रों के मुताबिक गुजरात के स्थानीय नेताओं का कहना है कि सूरत से पीएम मोदी के लड़ने से कांग्रेस के बढ़ते जनाधार को रोका जा सकेगा। ज्ञात हो कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को 99 सीटों पर रोक दिया था, जबकि अपने प्रदर्शन में 16 सीटों की वृद्धि करते हुए 77 सीटें हासिल की थी।

आपको बता दें कि सूरत गुजरात में ऐसा शहर है, जहां कई राज्यों के लोग न केवल कारोबार करते हैं, बल्कि बसे हुए भी हैं। पाटीदार आंदोलन के समय सूरत के कई इलाकों में बीजेपी नेताओं को जनाक्रोश का सामना करना पड़ा था। इसलिए बीते एक साल में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों ने सूरत में हजारों-करोड़ों की कई परियोजनाएँ शुरू कीं। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले तक 5 बार सूरत आ चुके थे।

मोदी ने सूरत के लिए कई बार कहा है कि अगर मैं यहां आता हूं तो मुझे घर जैसा महसूस होता है। सूरत मेरा परिवार है। ऐसे बयान और अंदरखाने की चर्चाओं की वजह से अब यह संकेत मिल रहे हैं कि मोदी बनारस के अलावा चुनाव में सूरत से भी दावेदारी कर सकते हैं। इसके अलावा हाल ही में पीएम मोदी के भाई सोमभाई मोदी ने सूरत में एक सम्मेलन का आयोजन किया था। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे थे।

गौरतलब है कि 2014 के आमचुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने वड़ोदरा के साथ-साथ वाराणसी संसदीय सीटों पर जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वाराणसी सीट अपने पास रखी थी। वड़ोदरा से रंजनबेन धनंजय भट्ट सांसद हैं। इस बार भी वह इसी सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। फिलहाल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी घोषित की जा चुकी है और 25 अप्रैल को वह नामांकन भी दाखिल करने जा रहे हैं।

भाजपा ने सूरत सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की है। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022