राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर बेटा समित द्रविड़, दो महीने के अंदर जड़ा दूसरा दोहरा शतक

Follow न्यूज्ड On  

भारतीय क्रिकेट टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटा भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा है। छोटी सी उम्र में ही समित द्रविड़ स्कूल क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। समित ने एक बार फिर स्कूल क्रिकेट में दोहरा शतक बना दिया है। अंडर 14 ग्रुप वनडे टूर्नामेंट में माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की तरफ से खेलते हुए उन्होंने यह कारनामा किया। कुछ समय पहले ही उन्होंने एक और दोहरा शतक जमाया था।

महज 14 साल के समित द्रविड़ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। सोमवार को उन्होंने दो महीने के अंदर-अंदर दूसरा दोहरा शतक ठोका है। समित द्रविड़ इस समय U-14 BTR Shield मैच अपनी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल के लिए खेल रहे हैं। Sri Kumaran की टीम के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट का दूसरा शतक ठोका है।

समित द्रविड़ ने इस मैच में 33 चौके की मदद से 204 रन की शानदार पारी खेली, जिसकी मदद से उनकी टीम माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल ने 3 विकेट खोकर 377 रन का स्कोर खड़ा किया। इतना ही नहीं, समित द्रविड़ ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाया और 2 विकेट अपने नाम किए। इसी के दम पर टीम को 267 रन से जीत मिली। 378 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए Sri Kumaran की टीम 110 रन पर ढेर हो गई।

पिछले करीब दो महीने में समित द्रविड़ ने 5 मैच अपनी टीम के लिए खेले हैं, जिसमें 681 रन उन्होंने बनाए हैं। इस दौरान समित द्रविड़ के बेटे के बल्ले से दो दोहरे शतक, 1 शतक और एक अर्धशतक निकला है। इतना ही नहीं, 227 के औसत से रन बनाने वाले समित द्रविड़ ने गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, अगर पहले दोहरे शतक की बात करें तो उन्होंने 144 गेंदों में 211 रन बनाए, जबकि दूसरा दोहरा शतक समित ने 146 गेंदों में बनाया।

युवा खिलाड़ियों को तैयार कर रहे द्रविड़

गौरतलब है कि संन्यास लेने के बाद खुद राहुल द्रविड़ भी लगातार युवा खिलाड़ियों के साथ काम करते रहे हैं। वह पहले इंडिया ए और भारतीय अंडर-19 टीम के कोच थे। पिछले साल जुलाई में उन्होंने एनसीए के प्रमुख की जिम्मेदारी उठाई थी। उनके कोच रहते भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप 2016 के फाइनल में जगह बनाया था। भारत ने उनके कोच रहते ही अंडर-19 विश्व कप 2018 को अपने नाम किया था। कई युवा खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दे चुके हैं। ऐसे में समित को पिता राहुल द्रविड़ से अच्छा कोच नहीं मिल सकता।


राहुल द्रविड़ को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे ये काम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022