AMU के जूनियर डॉक्टर्स ने बचाई नस काटने वाले केरल के डॉक्टर की जान

Follow न्यूज्ड On  

एएमयू (Aligarh Muslim University) के जेएन मेडिकल कॉलेज में तैनात हाथ की नस काटने वाले केरल के डॉक्टर की हालत में अब सुधार हो रहा है। डॉक्टर का ब्लड ग्रुप रेयर होने की वजह से खून जुटाने में काफी परेशानी हुई। लेकिन इस बीच कॉलेज के तीन जूनियर डॉक्टर्स ने खून देकर जान बचाई।

केरल के निकुंजम पैलेस वार्ड के रहने वाले डॉ. हरी कृष्णन सिविल लाइंस क्षेत्र के इकरा कालोनी में परिवार के साथ रहते हैं। हरी कृष्णन रेडियो डायगनोसिस विभाग में डॉक्टर हैं। पत्नी से झगड़े के बाद डॉक्टर ने एक होटल में रूम बुक कर हाथ की नसें काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। जब तक मौके पर बाकी लोग पहुंचे, तब तक डॉक्टर का काफी खून बह चुका था।

डॉक्टर का ए निगेटिव ग्रुप रेयर होने की वजह से खून जुटाने में काफी दिक्कतें हुईं। जेएन मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट ब्लड था। ऐसे में तीन जूनियर डॉक्टरों ने खून दिया। ङ्क्षप्रसिपल प्रो. शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि डॉक्टर की हालत में अब धीरे-धीरे सुधार होने लगा है।

मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक डॉक्टर के घर में काफी दिनों से तनाव चल रहा था। इसी के चलते बुधवार दोपहर को पत्नी से झगड़ा हुआ। गुस्साए डॉक्टर बाइक लेकर मैरिस रोड स्थित होटल पाम ट्री में आए।  यहां चार बजे चेक-इन करते हुए छह अगस्त की दोपहर 12 बजे तक के लिए रूम नंबर 109 बुक किया। फोन पर संपर्क न होने पर पत्नी ने मेडिकल में डॉक्टरों को सूचना दी।

तब जाकर कुछ डॉक्टर अपने साथी की तलाश में निकल पड़े। होटल के बाहर बाइक खड़ी दिखी तो पूछताछ की। काफी देर खटखटाने पर डॉक्टर ने खुद ही दरवाजा खोला तो उनके साथियों ने देखा कि डॉक्टर ने ब्लेड से हाथ की नस काटी थी। गंभीर हालत में डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मानसिक रूप से बहुत परेशान थे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022