शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों ने सीएए के समर्थन में संयुक्त बयान जारी किया

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| शिक्षाविदों, बुद्धिजीवियों और अनुसंधान से जुड़े विद्वानों के एक समूह ने विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में एक संयुक्त बयान जारी किया है।

  बयान में कहा गया है कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को शरण देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने वाला कानून है।

कुल 1100 लोगों के हस्ताक्षर के साथ जारी किए गए बयान में कहा गया है, “1950 के लियाकत-नेहरू समझौते की विफलता के बाद से विभिन्न नेता और कांग्रेस, माकपा जैसे राजनीतिक दल भी पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की मांग पूर्व में कर चुके हैं। इन अल्पसंख्यकों में ज्यादातर दलित लोग शामिल हैं।”

इसके साथ ही इस समूह ने केंद्र सरकार और संसद को उन भूले जा चुके अल्पसंख्यकों के लिए खड़े होने व उन्हें आश्रय प्रदान करने के लिए बधाई दी है, जिन्हें धार्मिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।

उन्होंने इस पर भी संतोष व्यक्त किया कि पूर्वोत्तर राज्यों की चिंताओं को सुना गया है और उनसे उचित रूप से संपर्क भी स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने सीएए को भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान के साथ सही तालमेल स्थापित करने वाला कानून भी करार दिया।

बयान में कहा गया है, “यह कानून किसी भी तरह से अहमदी, हजारा, बलूच या किसी अन्य संप्रदाय और जाति से संबंध रखने वाले लोगों को नागरिकता प्रदान करने से नहीं रोकता है।”

इसके अलावा संयुक्त बयान में देशभर में फैले हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सभी समुदायों के लोगों से संयम बरतने की अपील भी की गई है।

विभिन्न जगहों पर हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति का भी काफी नुकसान हुआ है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022