वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से निराश है यह खिलाड़ी, कही ये बात

Follow न्यूज्ड On  

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो चुका है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले तीन वनडे, तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन, हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को भारत की सीनियर टीम में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया में न चुने जाने से शुभमन गिल काफी निराश हैं।

क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, गिल ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कम से कम किसी टीम में उन्हें शामिल किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गिल ने वेबसाइट से कहा, ‘मैं रविवार को भारतीय टीम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। मुझे उम्मीद थी कि मैं कम से कम किसी एक प्रारूप के लिए तो टीम में जरूर चुना जाऊंगा। लेकिन किसी भी टीम में चयन न होने से मैं निराश हूं।’

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20, वनडे और टेस्‍ट टीम घोषित, कोहली को कमान, जानें पूरी टीम

हाल ही में वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेली गई सीरीज में शुभमन गिल भारत-ए के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने पांच मैच की वनडे सीरीज में 218 रन बनाए थे और वह मैन ऑफ द सीरीज भी रहे थे।

युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं अब इस पर ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मैं रन बनाना जारी रखूंगा और अपनी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल करके चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की हरसंभव कोशिश करूंगा।’

सौरव गांगुली ने सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर सवाल उठाए हैं। सौरव गांगुली ने बुधवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को नहीं शामिल किए जाने पर उन्हें हैरानी हुई।

पूर्व भारतीय कप्तान ने लिखा कि समय आ गया है कि चयनकर्ता लय और विश्वास के लिए खिलाड़ियों को हर फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल करें। बता दें, भारतीय टीम विंडीज दौरे पर तीन अगस्त को पहला टी-20 मैच खेलेगी।


भारत के खिलाफ पहले दो टी-20 मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, नरेन और पोलार्ड की हुई वापसी

टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलने वाले ‘ब्रदर्स’, जिनमें अब चाहर बंधु भी शामिल हो गए हैं

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022