पीएम मोदी के संबोधन पर तेजस्वी ने नीतीश को घेरा, कन्हैया कुमार ने शायरी से कसा तंज

Follow न्यूज्ड On  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narnedra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद बिहार (Bihar) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने तीखा वार किया है। राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने जहां कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है, वहीं सीपीआई नेता व जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलानेवाले मुख्यमंत्री अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही बात नहीं मान रहे हैं। उन्हें कोरोना से ज्यादा चुनाव की चिंता है।

बिहार के हालात पर प्रधानमंत्री लें संज्ञान

तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में मंत्री से लेकर बड़े-बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तक कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं। सरकार इनसे निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों का रैंडम टेस्ट नहीं कराया जा रहा है। बिहार के कोरोना समर्पित एकमात्र अस्पताल में बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। इन परिस्थितियों में बिहार के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए।

कन्हैया ने शायराना अंदाज में कसा तंज

वहीं, सीपीआई नेता व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन में चीन का ज़िक्र नहीं होने पर कन्हैया ने ट्वीट कर कहा, “बोलो रे बेईमान, क्यूं सरेंडर किया देश का सम्मान, और क्यूं नहीं लिया अब तक चाइना का नाम, गलवान में शहीद हो गए हमारे 20 जवान, और तुम पका रहे जुलाई में छठ पूजा का पकवान।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना काल में छठी बार देश को संबोधित करते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी नवंबर महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को 90,000 करोड़ रुपये की लागत से फ्री में अनाज देने का ऐलान किया है। गरीबों को सरकार के इस योजना का लाभ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के जरिए दिया जाएगा।


चीन से तनाव पर बोले कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022