PM Modi Speech LIVE: पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, पढ़ें लाइव अपडेट्स

  • Follow Newsd Hindi On  
Corona Vaccine: पीएम मोदी ने कहा- कुछ ही हफ्तों में कोरोना वैक्सीन तैयार होगी, हरी झंडी मिलते ही टीकाकरण शुरू होगा

PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) आज एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ जारी जंग और चीन से सीमा पर तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे। देश में कोरोना वायरस महासंकट के दौरान प्रधानमंत्री ने कई अहम मौकों पर जनता को संबोधित किया है। आज होने वाला उनका संबोधन ये छठा होगा। इससे पहले जनता कर्फ्यू के ऐलान से लेकर 20 लाख करोड़ के पैकेज तक पीएम ने राष्ट्र को संबोधित किया है।

देशभर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है। ऐसे में पीएम मोदी का मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन काफी अहम माना जा रहा है। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और ये संख्या 6 लाख के करीब पहुंच गई है। इस बीच सोमवार को ही सरकार ने अनलॉक 2 की जानकारी साझा की है।


देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Speech Live Updates):

हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक कर देंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलकर काम भी करना है और आगे भी बढ़ना है। मैं फिर से आपसे प्रार्थना करता हूं। आप सभी स्वस्थ रहिए। दो गज की दूरी का पालन करते रहिए। गमछा, फेसकवर, मास्क का हमेशा प्रयोग करिए। कोई लापरवाही न बरतिए। इसी आग्रह के साथ मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूंः प्रधानमंत्री मोदी


मैं हर किसान और करदाता को धन्यवाद देता हूं।आने वाले समय में हम अपने प्रयासों को और तेज करेंगे। हम सभी को सशक्त करने के लिए निरंतर काम करेंगे– प्रधानमंत्री मोदी


पूरे देश में एक राशनकार्ड पर काम किया जाएगा। आज अगर सरकार सबको राशन दे रही है तो उसका क्रेडिट अन्नदाता किसान और दूसरा ईमानदार टैक्सपेयर को जाता हैः प्रधानमंत्री मोदी



प्रत्येक परिवार को हर महीने पांच किलो गेहूं या चावल औऱ एक किलो चना दिया जाएगा। इसमें 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे। पिछले महीने का खर्च भी जोड़ दें तो करीब 1.5 लाख करोड़ हो जाता हैः पीएम मोदी


इसी से जुड़ी मैं महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। वर्षा ऋतु के बाद कृषि क्षेत्र में ज्यादा काम होता है। जुलाई से धीरे-धीरे त्योहारों का भी माहौल बनता है। सावन शुरू हो रहा है। रक्षाबंधन आएगा, कृष्ण जन्माष्टमी आएगी। त्योहारों का समय खर्च भी बढ़ाता है। फैसला लिया गया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार अब दिवाली और छठ पूजा तक, यानी नवंबर के आखिरी तक कर दिया जाएगाः पीएम मोदी


कोरोना से लड़ते हुए भारत में 80 करोड़ लोगों को तीन महीने का राशन मुफ्त दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को हर महीने एक किलो दाल भी दी गई। एक तरह देखें तो अमेरिका की कुल जनसंख्या से ढाई गुना अधिक लोगों को, ब्रिटेन की जनसंख्या से 12 गुना अधिक लोगों को, और यूरोपीय यूनियन की आबादी से दोगुने से ज्यादा लोगों को सरकार ने मुफ्त अनाज दिया है।


देश हो या व्यक्ति समय पर और संवेदनशीलता से फैसला लेने पर संकट का मुकाबला करने की शक्ति अनेक गुना बढ़ जाती है। इसलिए लॉकडाउन होते ही सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लेकर आई। इस योजना के तहत गरीबों के लिए पौने दो लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया। बीते तीन महीनों में जनधन खातों में 31 हजार करोड़ रुपये जमा करवाए गए। 9 करोड़ किसानोें के बैंक खातों में 18 हजार करोड़ रुपये जमा हुए हैंः प्रधानमंत्री


जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें रोकना होगा और समझाना होगा। आपने खबरों में देखा होगा कि एक देश के प्रधानमंत्री पर 13 हजार का जुर्मान लग गया क्योंकि वे सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क पहने गए थे। भारत में भी स्थानीय प्रशासन को इसी चुस्ती से काम करना चाहिए।


लॉकडाउन के दौरान गंभीरता से नियमों का पालन किया गया था। अब देश के नागरिकों को फिर से उसी तरह की सतर्कता दिखाने की जरूरत हैः पीएम मोदी


जब से अनलॉक शुरू हुआ है लोगों में लापरवाही बढ़ गई है। पहले हम बहुत सतर्क थे लेकिन आज जब ज्यादा सतर्कता की जरूरत है तो लापरवाही बढ़ना चिंता का कारण हैः नरेंद्र मोदी


कोरोना के खिलाफ लड़ते-लड़ते अब हम अनलॉक 2 में प्रवेश कर रहे हैं। हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार होता है। ये मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि ऐसे समय में अपना ध्यान रखेंः पीएम मोदी


कलाकारों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जोश फूंकने के लिए अभियान खड़ा किया : पीएम मोदी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)