प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narnedra Modi) के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद बिहार (Bihar) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने तीखा वार किया है। राजद (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने जहां कोरोना संकट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है, वहीं सीपीआई नेता व जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। मीडिया ख़बरों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार चलानेवाले मुख्यमंत्री अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही बात नहीं मान रहे हैं। उन्हें कोरोना से ज्यादा चुनाव की चिंता है।
बिहार के हालात पर प्रधानमंत्री लें संज्ञान
तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में मंत्री से लेकर बड़े-बड़े प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तक कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं। सरकार इनसे निपटने के लिए जमीनी स्तर पर कुछ नहीं कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों का रैंडम टेस्ट नहीं कराया जा रहा है। बिहार के कोरोना समर्पित एकमात्र अस्पताल में बारिश का पानी जमा हो जा रहा है। इन परिस्थितियों में बिहार के हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संज्ञान लेना चाहिए।
कन्हैया ने शायराना अंदाज में कसा तंज
वहीं, सीपीआई नेता व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने शायराना अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन में चीन का ज़िक्र नहीं होने पर कन्हैया ने ट्वीट कर कहा, “बोलो रे बेईमान, क्यूं सरेंडर किया देश का सम्मान, और क्यूं नहीं लिया अब तक चाइना का नाम, गलवान में शहीद हो गए हमारे 20 जवान, और तुम पका रहे जुलाई में छठ पूजा का पकवान।”
बोलो रे बेईमान, क्यूँ सरेन्डर किया देश का सम्मान
और क्यूँ नही लिया अब तक चाइना का नाम
गलवान में शहीद हो गए हमारे 20 जवान
और तुम पका रहे जुलाई में छठ पूजा का पकवान
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) June 30, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना काल में छठी बार देश को संबोधित करते हुए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी नवंबर महीने तक देश के 80 करोड़ लोगों को 90,000 करोड़ रुपये की लागत से फ्री में अनाज देने का ऐलान किया है। गरीबों को सरकार के इस योजना का लाभ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के जरिए दिया जाएगा।