लॉकडाउन में थानेदार को दी गई शाही विदाई, पुलिस वालों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Follow न्यूज्ड On  

कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जुलूस, शोभायात्रा व सामूहिक आयोजन पर पाबंदी लगाई है। लेकिन उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर जिले के एक थानेदार की विदाई की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो सरकार और खाकी को सवालों के घेरे में खड़े करती है।

दरअसल यहां रिश्वतखोरी के आरोप में हटाए गए एक थानेदार की विदाई बड़े ही शाही अंदाज में की गई। थानेदार की विदाई के लिए बकायदा गाड़ियों का लंबा काफिला सड़कों पर निकला। इस काफिले में यूपी 112 गाड़ी भी शामिल रही। पुलिसकर्मी बिना मास्क के नजर आए।

जिस पुलिस को लॉकडाउन (Lockdown) को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है वहीं पुलिस खुले आम सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ाती दिखाई दी। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने पर एसपी ने थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले कथित पत्रकार को डाला जेल में

क्या है पूरा मामला?

अंबेडकरनगर के टांडा से बीजेपी (BJP) की विधायक संजू देवी ने अवैध वसूली के आरोप में बसखारी के थानाध्यक्ष मनोज सिंह पर कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मनोज सिंह का तबादला कर दिया गया और उनकी तैनापी जैतपुर थाने पर कर दी गई।

इस दौरान पुलिस वाहन 112 पर सवार होकर पुलिसकर्मी शामिल हुए। इस विदाई के जश्न के दौरान ना तो किसी ने मास्क लगाया हुआ था और ना ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता दिख रहा था। पुलिस ने सिर्फ उस थाने की ही नहीं, बल्कि थाना क्षेत्र की अन्य सरकारी गाड़ियों को बुलाकर इस काफिले में शामिल किया था।

इस दौरान गाड़ियों का हूटर भी बजता रहा। थानेदार के काफिले में प्राइवेट गाड़ी के साथ कई बाइकें भी मौजूद थीं। विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। वहीं इस पूरे प्रकरण में एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने जांच कराने की बात कही है।

वर्दी पहने पुलिसकर्मी मोटरसाइकिल (Motorcycle) व जीप (Jeep) को फूलमाला से सजाए हुए थे। सरकारी गाड़ियां ऐसे सड़क पर भ्रमण कर रहीं थी मानों वह किसी नेता के जुलूस में जा रहीं थी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022