बिहार: गृह विभाग के रिटायर्ड अधिकारी की कोरोना संक्रमण से मौत, एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटे हुए वीडियो हुआ था वायरल

Follow न्यूज्ड On  

दो दिन पहले पटना एम्स (Patna AIIMS) के बाहर फुटपाथ पर तड़प रहे बिहार सरकार के रिटायर्ड अधिकारी उमेश रजक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। बिहार सरकार के गृह विभाग में अंडर सेक्रेट्री रहे उमेश रजक ने मंगलवार को एम्स में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया था। परिजन उन्हें लेकर रात करीब 11 बजे एम्स पहुंचे लेकिन, उन्हें भर्ती नहीं किया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उनकी पत्नी ने अस्पताल के बाहर हंगामा मचा दिया। महिला ने बताया कि उसने डॉक्टरों से भर्ती करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि अस्पताल में बेड नहीं है। इस दौरान किसी ने परेशान महिला का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

तेजस्वी ने सरकार पर बोला था हमला

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी यह वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर राज्य सरकार की बदइंतजामी पर सवाल खड़े किए थे। तेजस्वी ने लिखा था कि पटना एम्स के फुटपाथ पर लेटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है। सरकार, प्रशासन और अस्पताल कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह है। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही और कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए।

वीडियो वायरल होने के बाद किया गया भर्ती

वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो एम्स प्रशासन की नींद खुली। इसके बाद उमेश रजक को भर्ती किया गया। नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि रात में आए थे तो किसी को खबर करनी चाहिए थी। सूचना मिलने के बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया।

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। आम आदमी के बाद मंत्री, अधिकारी और नेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार को बिहार सरकार के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के कोरोना पॉज़िटिव होने की बात सामने आई है। इसके अलावा बिहार पुलिस के सीआईडी विभाग में पोस्टेड एक डीआईजी रैंक के अधिकारी और स्टेट क्राइम ब्यूरो के एक आईजी रेंज के अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं। बिहार बीजेपी के 75 नेता और उप मुख्यमंत्री आवास के निजी स्टाफ सहित अनेक लोग संक्रमित हो गए। साथ ही मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार की भतीजी समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


बिहार बीजेपी मुख्यालय में कोरोना का कहर, पार्टी के 75 नेता हुए कोरोना पॉजिटिव

Patna: कोरोना संक्रमित रिटायर्ड अफसर को AIIMS में नहीं मिला बेड, तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022