Patna: कोरोना संक्रमित रिटायर्ड अफसर को AIIMS में नहीं मिला बेड, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  
Patna: कोरोना संक्रमित रिटायर्ड अंडर सेक्रेटरी को AIIMS में नहीं मिला बेड, तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus in Bihar) के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बदइंतजामी की ख़बरें सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपने कोरोना पॉजिटिव पति को पटना के AIIMS अस्पताल में एडमिट करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। हैरत की बात तो यह है कि कोरोना संक्रमति व्यक्ति बिहार सरकार से सेवानिवृत्त अंडर सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी बताए जा रहे हैं।

सड़क पर लेटे रहे रिटायर्ड अधिकारी

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड अधिकारी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी पत्नी जब उनको अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एम्स पहुंची तो उन्हें वहां एडमिट नहीं किया गया। इस दौरान रिटायर्ड अधिकारी सड़क पर लेटे रहे और उनकी पत्नी परेशान होकर इधर-उधर भटकती रहीं। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे पर इस पूरी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया और महिला से बात भी की। यह वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है।


वीडियो में महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “हम लोग जगदेव पथ से आए हैं। अपने पति को अस्पताल में भर्ती कराने आए थे मगर यहां बोला गया कि जगह नहीं है। कोई हमारी बात नहीं सुन रहा है। मेरे पति का पल्स रेट और ऑक्सीजन भी घट रहा है। डॉक्टरों से मिन्नत की कि अगर वह नहीं इलाज करेंगे तो कौन करेगा?”

तेजस्वी यादव ने नीतीश पर बोला हमला

इसी बीच, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से हालात काफी भयावह हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “सरकार, प्रशासन और अस्पताल की कोई नहीं सुन रहा है। बिहार में कोविड-19 के हालात बहुत भयावह हैं। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही है, जांच कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है। बिहार को अब भगवान बचाए।”

बिहार में कोरोना से अबतक 16 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित

ज्ञात हो कि बिहार में अबतक 16642 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। यहां पर 11 हजार 498 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और राज्य में अभी कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 5001 है। वहीं अबतक 143 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।


Coronavirus in Bihar: भागलपुर में कोरोना विस्फोट, डीएम के बाद अब कई पदाधिकारी हुए संक्रमित

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)