अनोखा मामला: हत्या आरोपी को मिली गुरूद्वारे में सेवा करने की सजा, वकील जसपाल ने दिलायी नयी ज़िंदगी

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: एक युवक को गुस्से में आकर कानून हाथ में लेने पर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक अलग ही सजा दी है। हाईकोर्ट (High Court) ने अपने फैसले में हत्या की कोशिश करने के आरोपी 21 साल के युवक को सजा के तौर पर एक महीने तक दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब (Gurdwara Bangla Sahib) में सामुदायिक सेवा करने का निर्देश दिया है। इस मामले की सुनवाई के दौरान मोहम्मद उमैर की तरफ से वकील जसपाल सिंह और शिकायतकर्ता की ओर से वकील अमित यादव कोर्ट में पेश हुए। आरोपी मोहम्मद उमैर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

वकील जसपाल सिंह ने दिलाई नई जिंदगी

21 साल के एक युवा पर हत्या की कोशिश का आरोप लगने के बाद उसका केस वकील जसपाल सिंह ने लड़ने का फैसला किया। कोर्ट की जिरह में वकील ने एक दोषी के उम्र और गुस्से में आकर लिए गए फैसले को जज के सामने रखते हुए कहा कि आरोपी युवक अभी मात्र 21 साल का है और उसके सामने उसका पूरा जीवन पड़ा हुआ है। साथ ही आरोपी और पीड़ित पक्ष ने आपस में समझौता भी कर लिया है। इसलिए माननीय न्न्यायाल को दोषी को ऐसी सजा देनी चाहिए जीसे उसका जीवन भी बर्बाद न हो और उसे अपने किये पर पश्चतावा भी हो और वो आगे भविष्यमें ऐसा काम न करें।

जिसके बाद जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद ने केस की सुनवाई करते हुए वकील जसपाल सिंह की बातों पर गौर किया और दोषी को ऐसी सजा सुनाई जो एक अनोखा मामला है। कोर्ट ने दोषी को 16 मार्च से 16 अप्रैल तक बंगला साहिब गुरुद्वारे में सेवा करने की सजा सुनाई।

बता दें कि आरोपी पहले ही एक महीना हिरासत में बिता चुका है। साथ ही उसने कोर्ट में अपने किए पर पछतावा भी जताया है। इसी के साथ सजा सुनाने के दौरान हाईकोर्ट ने आरोपी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। इसके साथ ही भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल न होने और अपराध से दूर रहने की चेतावनी भी दी गई। हाईकोर्ट ने कहा कि युवाओं को अपने गुस्से को काबू करना सीखना चाहिए और ध्यान रखना चाहिए कि वे कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते।

इस वजह से लिया गया ये फैसला

आरोपी का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है। इस घटना के बाद भी वह फरार नहीं हुआ है, चार्जशीट दायर की गई है। जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद ने कहा कि चार्जशीट देखने से पता चलता है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा है कि जब वह अपनी मां के साथ बहस कर रहा था, तो शिकायतकर्ता ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे उसे अपमान महसूस हुआ, इसलिए उसने गुस्से में आकर सब्जी काटने वाले चाकू से अपने उस पड़ोसी (शिकायतकर्ता) पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022