UP: चित्रकूट में स्टेज पर डांस कर रही थी युवती, तभी चली गोली और…

Follow न्यूज्ड On  

शादी जैसे आयोजनों मेंं हर्ष फायरिंग अब स्टेटस सिंबल की बात हो गई है। मगर दूसरी ओर अक्सर इन आयोजनों की रौनक तब फीकी पड़ जाती है जब फायरिंग से कोई हादसा हो जाता है। अब एक नया मामला उत्तर प्रदेश के चित्रकूट का सामने आया है। चित्रकूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टेज पर डांस कर रही एक युवती को गोली मार दी गई।

डांस के दौरान मारी गोली

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्टेज पर कुछ युवतियां बैठी हुई हैं। दो युवती डांस कर रही हैं। तभी एक आदमी वहां आता है। वह स्टेज पर बैठी युवती से बात करता है। कुछ ही देर में गोली चल जाती है। युवती गोली लगते ही स्टेज पर गिर जाती है। गोली चलते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो जाता है। आनन-फानन में तीनों घायलों को सीएचसी मऊ ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने तीनों को प्रयागराज रेफर कर दिया।

घटना 1 दिसंबर की है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल, लड़के पक्ष की तरफ से बारात में मनोरंजन के लिए बार बालाओं को बुलाया गया था। डांस के दौरान ही किसी ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बार बाला को लग गई। डांस कर रही बार बाला अचानक नीचे बैठ गई। उसके बाद वहां हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।

सपा ने साधा सरकार पर निशाना

वहीं समाजवादी पार्टी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है। सपा ने ट्वीट कर लिखा, “जंगलराज का शिकार उत्तर प्रदेश की बेटियां लगातार अराजकता अपराध का शिकार बन रही है। प्रदेश का कोई जिला कोई कस्बा कोई गांव महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। चित्रकूट में फायरिंग से घायल युवती समेत तीन लोग इसी कड़ी का हिस्सा हैं।”

दो और लोग हुए हैंं घायल

इस हादसे में दो और लोग भी घायल हुए हैं। महिला ड्रांसर हिना (20) निवासी हमीरपुर, मुकेश (42) व कमलेश (38) निवासी ददरी थाना मऊ को गोली लग गई। हिना के गले, मुकेश के सिर व कमलेश के हाथ में गोली धंस गई। बार बाला के जबड़े में गोली लगी है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि आरोपी का पता लग गया है।

हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- देर आए दुरुस्त आए


This post was last modified on December 6, 2019 1:07 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022