हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- देर आए दुरुस्त आए

  • Follow Newsd Hindi On  
हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर सपा सांसद जया बच्चन बोलीं- देर आए दुरुस्त आए

Hyderabad Encounter: हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। समाजवादी पार्टी (एसपी) की राज्यसभा सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने इस मामले में कहा ‘देर आए दुरुस्त आए’। पिछले दिनों संसद में इस घटना पर बोलते हुए जया बच्चन ने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले (मॉब लिंचिंग) किए जाने की वकालत की थी। जया के उस बयान पर काफी विवाद भी हुआ था।

जया बोलीं- ‘बहुत देर हो गई, देर आए दुरुस्त आए’

राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आईं जया बच्चन ने शुक्रवार को संसद परिसर में मीडिया से बात की। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘देर आए दुरुस्त आए… बहुत देर हो गई… बहुत ज्यादा देर हो गई।’ हालाँकि उन्होंने सीधे तौर पर एनकाउंटर पर ज्यादा कुछ नहीं बोला। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्नाव गैंगरेप के दोषियों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए तो उन्होंने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगी।



जया बच्चन ने की थी लिंचिंग सजा की मांग

पिछले दिनों इस इस घटना पर राज्यसभा में बोलते हुए सपा सांसद जया बच्चन इस कदर आक्रोशित हो गई थीं कि उन्होंने बलात्कारियों को भीड़ के हवाले कर देने की बात कह दी। राज्यसभा के सभापति भी जया के इस बयान से हैरान नजर आए।

एनकाउंटर में मारे गए रेप केस के चारों आरोपी

बता दें कि हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर के गैंगरेप और मर्डर के 10 दिन बाद चारों आरोपी शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर वी.सी सज्जनार ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर क्राइम सीन दोहराने के लिए ले गई थी, जहाँ उन्होंने पुलिस गिरफ्त से भागने की कोशिश की। मजबूरन पुलिस को इनका एनकाउंटर करना पड़ा। कमिश्नर वीसी सज्जनार ने बताया कि यह घटना सुबह 3 बजे से 6 के बीच की है।


हैदराबाद एनकाउंटर पर मेनका गांधी बोलीं- कानून हाथ में लेना ठीक नहीं, जो हुआ देश के लिए बहुत भयानक

हैदराबाद एनकाउंटर: बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने पुलिस को दी बधाई, अनुपम खेर ने कहा- ‘जय हो’

हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर उठे सवाल, FIR दर्ज करने की मांग

हैदराबाद केस: पुलिस को कंधे पर बिठा लोगों ने एनकाउंटर साइट पर मनाया जश्न

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)