नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक मोतीलाल वोरा हो सकते हैं कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष!

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस्तीफे की चिट्ठी को सार्वजनिक किया है। इसके बाद अटकलों का दौर फिर से शुरू हो गया है कि अब कांग्रेस (Congress) पार्टी का अध्यक्ष कौन होगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा (Moti lal Vora) कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष (Interim Congress President) हो सकते हैं। पार्टी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति तक मोतीलाल वोरा (Motilal Vora) यह पदभार संभाल सकते हैं।

बता दें,राहुल ने बुधवार दोपहर बाद 4 पन्नों की चिट्ठी ट्वीट कर कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट किया कि वह अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) जल्द चुनाव कर नया अध्यक्ष चुने।  केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर अपना प्रोफाइल भी अपडेट किया, जिसमें उन्होंने खुद को अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) का सदस्य और सांसद बताया है।

पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का आधिकारिक इस्तीफा, ट्वीट कर कही ये बात

पत्र में राहुल ने लिखा कि मुझे नया अध्यक्ष नामित करने के लिए कहा गया था, लेकिन मैं नए अध्यक्ष का नाम नहीं सुझाऊंगा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस कार्यसमिति को जल्द से जल्द एक बैठक बुलानी चाहिए और नए पार्टी अध्यक्ष पर फैसला करना चाहिए।’ आपको बता दें कि कांग्रेस के पार्टी नियम के मुताबिक अध्यक्ष के इस्तीफा देने के बाद सबसे वरिष्ठ नेता को अंतरिम अध्यक्ष बनाया जाता है। ऐसे में मुमकिन है कि मोती लाल वोरा (Moti Lal Vora) को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022