IND vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर सट्टा बाजार गुलज़ार, लगे 1500 करोड़ से ज्यादा के दांव

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप-2019  (World Cup 2019) में भारत और पाकिस्तान का मैच (India vs Pakistan) रविवार 16 जून को मैनचेस्टर में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में तो जबरदस्त उत्साह है ही, सट्टा बाजार भी गुलज़ार है। मीडिया खबरों के अनुसार, भारत-पाक मैच (IND vs PAK) पर सट्टा बाजार 1500 करोड़ के पार चला गया है। फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और गुड़गांव जैसे दिल्ली से सटे इलाकों में सट्टेबाजों का नेटवर्क बहुत मजबूत माना जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बेस प्राइस तय है। उदाहरण के तौर पर जसप्रीत बुमराह के लिए 15 रुपये और मोहम्मद आमिर के लिए 6 रुपये। बल्लेबाजों पर भी दांव लगाए गए हैं कि कौन अर्धशतक जमाएगा और कौन शतक। मसलन, भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा और पाकिस्तान के लिए बाबर आजम तथा फखर जमां के ऊपर जमकर दांव लगे हैं।

भारत की जीत पर 60 फीसदी दांव

पुलिस के सूत्रों का कहना है कि सट्टा बाजार में भारत का पलड़ा भारी है। वहीं, सट्टा सिर्फ मैच के नतीजे पर ही नहीं, बल्कि एक-एक ओवर, एक-एक गेंद, कौन कितने रन बनाएगा, कौन कितने विकेट लेगा इस पर भी लगा हुआ है। एक सट्टेबाज ने आईएएनएस से कहा कि आईपीएल मैच की तरह इस वर्ल्ड कप में भी कॉलेज के छात्र, व्यवसायी, होटल के मालिक, क्रिकेट प्रशंसक, व्यापारी, कॉरपोरेट महिलाएं, हवाला कारोबारी, हमारे साथ हैं। 60 प्रतिशत से ज्यादा दांव भारत की जीत पर हैं।

दिल्ली में पुलिस मुस्तैद

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त मधुर वर्मा ने आईएएनएस से कहा कि रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर हमारी सट्टेबाजों पर पैनी नजर है। हम हर तरीके से उन्हें देख रहे हैं। हम पांच सितारा होटलों, गेस्ट हाउस, खासकर करोल बाग और पुरानी दिल्ली के इलाके की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, क्योंकि ये इलाके बड़े सट्टेबाजों की निगाह में रहते हैं। इन सट्टेबाजों का नेटवर्क काफी मजबूत होता है। इन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन हम अपना काम कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पहले पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से कुछ बड़े सट्टेबाजों को पकड़ा था, जिनके पास इंटरनेट सॉफ्टवेयर था जो सट्टेबाजी के लिए फोन से जुड़ा हुआ था।


IND vs PAK: मैनचेस्टर में आज क्या है मौसम का मिजाज, पढ़ें पूर्वानुमान

World Cup 2019: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज, कब, कहां और कैसे देखें मैच

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा है भारत, पढ़ें 1992 विश्व कप से लेकर अबतक की कहानी

2011 विश्व कप जीत के बाद, 2003 पाकिस्तान का मैच यादगार : सचिन

This post was last modified on June 16, 2019 1:40 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022