दिल्ली: बेरोजगारों के लिए केजरीवाल सरकार ने खोला ‘रोजगार बाजार’, लॉन्च किया जॉब पोर्टल

Follow न्यूज्ड On  

Delhi Govt launches Rozgaar Bazaar: कोरोना लॉकडाउन की वजह से बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। लोगों के कारोबार चौपट हो गए हैं। दिल्ली में बेरोजगार हो चुके लोगों को फिर से जॉब दिलवाने और राज्य की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ऑनलाइन जॉब पोर्टल ‘रोजगार बाजार’ (Rozgaar Bazaar) की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में नौकरी देने वाले और नौकरी ढूंढ रहे लोग http://jobs.delhi.gov.in/ पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी क्षमता अनुसार काम दे सकेंगे और काम पा सकेंगे।

इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को एक मंच पर लाने के लिए आज ‘रोजगार बाजार’ शुरू कर रहे हैं। यह नौकरियों के बाजार और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा। उन्होंने कहा कि नौकरी और श्रमिक प्राप्त करने के इच्छुक लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

केजरीवाल ने बताया कि हम कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कराना चाहते हैं लेकिन लोग नहीं मिल रहे हैं। प्रोफेशनल लोगों को कामगार नहीं मिल रहा है, उद्योग वालों को लोग नहीं मिल रहे हैं, दूसरी तरफ जिन लोगों की नौकरी गई है उन लोगों को काम नहीं मिल रहा है। केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों के बीच तालमेल बैठाने के लिए आज दिल्ली सरकार एक पोर्टल शुरू करने जा रही है।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”सभी व्यापारियों से, प्रोफेशनल से, मार्केट एसोसिएशन से , एनजीओ से, मीडिया से, सरकारी संस्थाओं से अपील करता हूं कि अब मिलकर दिल्ली की अर्थव्यवस्था को सुधारने की तरफ आगे बढ़ते हैं। कोरोना के दौरान भी हमने इस बात की वकालत की कि लॉकडाउन जल्द से जल्द खोलना चाहिए। केस बढ़ने के बावजूद भी हमने लॉकडाउन नहीं किया। आज पूरे देश में दोबारा लॉकडाउन सुनने को मिल रहा है।”

केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में COVID-19 की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है। दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में काफी सकारात्मक गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली मॉडल की देश और विदेश में चर्चा हो रही है। आज दिल्ली में रिकवरी की दर 88% है। केवल 9% लोग अब बीमार हैं और 2-3% लोगों की मौत हुई हैं। मरने वालों की संख्या में गिरावट आई है। अब 100 में से 88 लोग ठीक हो रहे हैं, मौत के आंकड़ो में भी काफी गिरावट आई है। जून के महीने में दिल्ली कोरोना केसेस में देश में दूसरे नंबर पर थी, अब दिल्ली देश में दसवे नंबर पर हैं।


दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट, जून के मुकाबले 44 फीसदी कम हुई मौतें

दिल्ली में कब से शुरू होगी राशन की होम डिलिवरी, जानें क्या है मुख्यमंत्री घर घर राशन योजना

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022