हाथ चूम कर कोरोना मरीजों को ठीक करता था बाबा, इलाज के लिए गए 29 लोग निकले पॉजिटिव

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस महामारी से बचने का कोई तरीका अभी तक ईजाद नहीं किया जा सका है। इसलिए हर कोई इस बीमारी के प्रति एक-दूसरे को जागरूक करने में लगा है, ताकि लोग कोरोना वायरस की चपेट में न आ सके। इसके बावजूद भी कुछ लोग अंधविश्वास के चक्कर में पड़ जा रहे हैं।

रतलाम में इन अंधविश्वासी भक्तों को ऐसा खामियाजा भुगतना पड़ा, जिसकी इन्होंने उम्मीद भी नहीं की थी। दरअसल, यहां के लोग कोरोना के लक्षण दिखने के बाद इलाज करवाने के लिए एक बाबा के पास जाते थे। लेकिन कुछ दिनों पहले बाबा की कोरोना से मौत हो गई है। ये खबर सुनते ही लोगों के होश उड़ गए।

दरअसल जो लोग भी बाबा के पास इलाज कराने गए थे, उनमें से ज्यादातर लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही है। अब रतलाम शहर में हड़कंप मचा हुआ है। रतलाम के नयापुरा इलाके में रहने वाला असलम बाबा लोगों का हाथ चूम कर इलाज करता था। अंधविश्वास के चक्कर में पड़ कर शहर के लोग उसके पास इलाज करवाने जाते थे।

असल में  बाबा खुद ही कोरोना से संक्रमित था, उसके बाद भी वह लोगों से मिलता रहा था। 4 जून को असलम बाबा की मौत हो गई। बाबा के संपर्क में आए उन सभी लोगों के होश उड़े हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार बाबा के संपर्क में आए 19 लोगों की रिपोर्ट अब तक कोरोना पॉजिटिव आई है।

इस खबर के मिलते हुए तुंरत हरकत में आते हुए जिला प्रशासन ने 29 बाबाओं को क्वारंटीन भी किया है। रतलाम शहर में 24 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। 24 में से 13 लोग नयापुरा इलाके के थे, जो बाबा के संपर्क में आए थे। बाबा के संपर्क में आने के बाद नयापुरा इलाके में खलबली मची हुई है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार बाबा हाथ चूम कर कोरोना का इलाज करता था। वह तंत्र-मंत्र के जरिए कोरोना भगाने का दावा करता था। 4 जून को बाबा की कोरोना से मौत हुई, उसके बाद इसके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल शुरू की गई, जिसमें से 7 जून को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि पहली बार 24 संक्रमित एक साथ सामने आए हैं। इनमें अधिकांश बाबा के संपर्क में आए थे। लोग बाबा से कोरोना के लिए झाड़ फूंक कराने भी गए थे। जिले में अब तक 35 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है वहीं चार की मौत हो चुकी है।


अमेरिकन स्टडी का नया दावा, O-ब्लड ग्रुप वाले लोगों को कोरोना से कम खतरा

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022