बिहार विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नीतीश कुमार बोले- राज्य में NRC का सवाल ही पैदा नहीं होता

Follow न्यूज्ड On  

नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर चल रही बहस और विरोध के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य में एनआरसी लागू नहीं होगा। नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक बार फिर दावा किया कि बिहार में एनआरसी लागू होने का कोई सवाल ही नहीं है। नीतीश ने कहा कि एनआरसी का मुद्दा सिर्फ असम के परिप्रेक्ष्य में है और इसे लेकर पीएम नरेंद्र मोदी भी स्पष्ट कर चुके हैं।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को विपक्ष ने पटना में विधानसभा के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस कानून के खिलाफ जेडीयू में ही दो फाड़ की स्थिति बन गई है। उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार पार्टी लाइन से इतर सीएए-एनआरसी के विरोध में बयान दे रहे हैं। प्रशांत किशोर ने रविवार को भी सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की। इसके बाद से कई तरह की सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं और कई JDU नेताओं ने उनपर सवाल भी उठाए हैं।

बिहार में ट्विटर वार: सुशील मोदी पर प्रशांत किशोर का पलटवार, बताया- परिस्थितियों का डिप्टी CM

वहीं नीतीश कुमार पहले भी दावा करते रहे हैं कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा। सोमवार को उन्होंने विधानसभा में इस बात को दोहराया। सीएम ने कहा, ‘बिहार में एनआरसी का कोई सवाल ही नहीं है। यह मुद्दा सिर्फ असम से जुड़ा है।’ नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि खुद प्रधानमंत्री ने भी इस विषय में स्थिति साफ कर दी है और हम लोग भी इसके पक्षधर हैं कि देश में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार साफ किया है कि देश में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को लेकर अभी कोई बात ही नहीं हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई विपक्षी राजनीतिक दल इसे नागरिकता कानून (CAA) से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्षी दल विधानसभा चुनावों में नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) को बढ़ा मुद्दा बना सकते हैं।


प्रशांत किशोर ने सीएए, एनआरसी विरोध के लिए कांग्रेस को धन्यवाद दिया

नीतीश की जरूरत बन गए हैं प्रशांत किशोर!

CAA-NRC को रोकने के लिए प्रशांत किशोर ने दिए दो सुझाव, जानें क्या

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022