गुजरात: लॉकडाउन में फंसे बिहार के मजदूरों ने फोन कर एसपी को दी गाली, जानें फिर क्या हुआ

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देशभर में तीन हफ्ते का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसके बावजूद कई लोग अपने-अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। कई राज्‍यों से लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने गृह राज्य की सरकारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं। ऐसे ही गुजरात के सूरत में फंसे बिहार के कुछ मजदूरों ने अपने नवादा जिले के एसपी को फोन कर गालियां दी। उन्होंने सोचा कि एसपी को गाली देंगे तो शायद जेल भेज दिए जाएंगे और वहां जिंदा रहने के लिए भोजन तो मिल ही जाएगा।

दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, नवादा के एसपी के मोबाइल पर गुरुवार की शाम एक फोन आया। लेकिन, एसपी कुमार आशीष ने फोन उठाया तो कॉलर ने उन्हें अपशब्द कहना शुरू कर दिया। फोन पर गालियों की झड़ी पर एसपी ने अपना आपा नहीं खोया। उन्होंने कहा कि मैं समझ गया था कुछ तो वजह होगी… शायद वे बहुत परेशान हैं और उनकी हालत दयनीय होगी। मैंने विनम्रता से उनकी समस्या के बारे में पूछा तो पता चला कि कि वे लोग कुल आठ मजदूर हैं और बिहार के नवादा जिले से हैं, जो बिना पैसे के भोजन के अभाव में पिछले तीन दिनों गुजरात के सूरत में लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए है। जीवन से निराश हो चुके हैं। फोन करने वाले ने बताया कि सोचा एसपी को गाली देंगे तो शायद जेल ही भिजवा दें, जहां जिंदा रहने के लिए भोजन तो मिल ही जाएगा।

बिहार: बाहर से आने वालों को प्रवेश नहीं, ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा

एसपी ने कहा कि अच्छा लगता है। मदद करते रहना चाहिए। आप में जो भी क्षमता हो मानवता की सेवा होती रहनी चाहिए। ये मुश्किल घड़ी है, साथ ही एक अवसर है। इंसानियत को जिंदा रखने का।

सूरत के अधिकारी से करवाई मदद

एसपी के अनुसार समस्या मेरे जिले की नहीं थी। उनका नाम-पता पूछा और नवादा के डीएम यशपाल मीणा को मामले की जानकारी दी। यशपाल कुछ दिन पहले किशनगंज के डीसीसी थे और उन्होंने उनकी यथासंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। शुक्रवार सुबह बिहार के निवासी विभिन्न अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से, मैंने सूरत में एक अधिकारी प्रमोद सर से इसी मामले में उन जरूरतमंदों की मदद की गुजारिश हेतु संपर्क किया।

उन्होंने फौरन वहां के अशोक केजरीवाल जी से कहा, जो झारखंड के निवासी हैं और वर्तमान में सूरत में व्यवसाय कर रहे हैं। वे उन सभी आठ मजदूरों को आवश्यक देखभाल के लिए सूरत में अपने फार्म हाउस पर ले गए। सभी को खाना, आवासन के साथ प्रत्येक को एक-एक हजार रुपये भी दिए गए हैं। वे अब खुश हैं।


गलती से भी न खोलें Coronavirus से जुड़ी ये फर्जी वेबसाइट, दिल्ली पुलिस ने जारी की लिस्ट

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022