कोविड-19 के बाद भी अच्छे भविष्य को लेकर आश्वस्त वू लेई

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 28 मार्च (आईएएनएस)| चीन के स्टार फुटबाल खिलाड़ी वू लेई ने शनिवार को कहा है कि उनकी पत्नी भी कोविड-19 से पीड़ित पाई गई हैं। लेई भी इस बीमारी से पीड़ित थे लेकिन उन्होंने कहा है कि वह इस बीमारी से ठीक हो गए हैं और इस बीमारी का उनके करियर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेई ने चीन के सेन्ट्रल टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में कहा कि 15 मार्च को उनके सिर में दर्द था और उन्हें बुखार भी था। इसके बाद वह कोविड-19 से पीड़ित पाए गए। उनकी पत्नी में भी इस बीमारी के लक्षण दिखे थे और वह भी इस बीमारी से पीड़ित पाई गई। यह जोड़ा इस समय बार्सिलोना में अलगाव की स्थिति में है। उन्होंने अपने दोनों बच्चों को दादा-दादी के पास भेज दिया है।

लेई ने कहा, “मैं दिन ब दिन बेहत महसूस कर रहा हूं। और अब मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और न ही मेरी पत्नी को। मैंने 19 मार्च को सीटी चैक करवाया था जो अच्छा रहा था। मुझे नहीं लगता कि इस वायरस का मेरे करियर पर कोई असर पड़ेगा।”


लेई स्पेन के फुटबाल क्लब इस्पानयोलसे खेलते हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)