राज्यसभा में CAB पर अमित शाह बोले- मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएं, वे देश के नागरिक थे, हैं और रहेंगे

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा से पास होने के बाद बुधवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) राज्यसभा में पेश किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिल को पेश करते हुए सदन में अपनी बात रखी।अमित शाह ने सदन में कहा, ‘जो अल्पसंख्यक बाहर से हमारे देश में आए, उन्हें राहत मिली है। तीन पड़ोसी मुल्कों से लोग हमारे देश में आए। वहां उन्हें समानता का अधिकार नहीं मिला। वो लोग अपने देश में दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। वह लोग उम्मीद लेकर भारत आए थे। यह बिल लाखों लोगों के लिए किसी आशा की किरण जैसा है।’

CAB पर अमेरिकी आयोग नाराज, कहा- संसद से पास हुआ तो अमित शाह पर लगे प्रतिबंध

अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान और उस समय के पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में लगभग 20- 20% अल्पसंख्यकों की आबादी कम हो चुकी है। आखिर कहां गए वो लोग, या तो वो मार दिए गए या धर्म परिवर्तन हो गया या वो लोग शरणार्थी बनकर अपने धर्म और सम्मान को बचाने के लिए भारत आ गए। अमित शाह ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि हम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं, मैं उन सब साथियों को कहना चाहता हूं कि हमने चुनाव के पहले ही ये इरादा देश के सामने रखा था, जिसे देश की जनता ने समर्थन दिया है।

जावेद अख्तर-नसीरुद्दीन समेत 727 नामचीन हस्तियों ने चिट्ठी लिखकर किया CAB का विरोध, बताया संविधान विरोधी

अपने भाषण में गृह मंत्री ने कहा, “आज हम इस बिल को अमलीजामा पहनाने जा रहे हैं। हम जनता से किया अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं। इस बिल में हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। देश में भ्रांति फैलाई जा रही है कि ये बिल मुस्लिमों के खिलाफ है। हमारे देश के मुस्लिम इस देश के नागरिक हैं, थे और रहेंगे।  मुसलमान किसी के बहकावे में नहीं आएं। उन्हें कोई प्रताड़ित नहीं करेगा।”

क्या है सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल (CAB), नागरिकता कानून में बदलाव पर विवाद क्यों? जानें 10 खास बातें

विपक्षी दलों के हंगामे पर आक्रामक हुए अमित शाह ने कहा, “आप चाहते क्या हैं, पूरी दुनिया से मुसलमान यहां आएं और उन्हें हम नागरिक बना दें, देश कैसे चलेगा। क्या हम किसी भी देश से आने वाले मुस्लिमों को अपने देश की नागरिकता दे दें। मेरी विपक्ष को चुनौती है कि मैं सभी सवालों का जवाब दूंगा लेकिन आप मेरी बात सुनिएगा, चले मत जाइएगा। इस बिल से इस तीन देशों के अल्पसंख्यकों को इज्जत की जिंदगी मिलेगी।”

AMU: CAB का किया विरोध तो 700 छात्रों पर केस दर्ज, विरोध में भूख हड़ताल पर 25 हजार छात्र

असम में इस बिल के खिलाफ हो रहे व्यापक विरोध प्रदर्शन पर गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘असम के सभी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर चलती है। असम की समस्या का सच्चा समाधान लाने का समय आ गया है।’

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) पर राज्यसभा (Rajya Sabha) में चर्चा से पहले बुधवार की सुबह बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष पर जमकर हमला बोलै। पीएम मोदी ने कहा, ”6 महीने का समय ऐतिहासिक रहा, जो काम वर्षों से नहीं हुआ वह हुआ। पाकिस्तान जो भाषा नागरिकता बिल को लेकर बोल रहा है वही बात यहां के कुछ दल बोल रहे हैं। इसे जनता तक ले जाइए।”


राज्यसभा में CAB पारित कराने के लिए रणनीति बनाने में जुटी भाजपा, जानें राज्यसभा की स्थिति

This post was last modified on December 11, 2019 1:07 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022