AMU: CAB का किया विरोध तो 700 छात्रों पर केस दर्ज, विरोध में भूख हड़ताल पर 25 हजार छात्र

  • Follow Newsd Hindi On  
AMU: CAB का किया विरोध तो 700 छात्रों पर केस दर्ज, विरोध में भूख हड़ताल पर 25 हजार छात्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) के विरोध में मार्च निकालने पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 700 से ज्यादा छात्रों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का आरोप है कि कैंपस में धारा 144 लागू होने के बावजूद मार्च निकाला गया था। गौरतलब है कि AMU के हजारों छात्र नागरिकता संशोधन बिल का पहले दिन से विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने सोमवार को कैंपस में सभा कर बिल की प्रतियां जलायी थीं। मंगलवार को छात्रों ने पहले सभाएं आयोजित कीं और बाद में बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मशाल जुलूस निकाला।

700 छात्रों पर केस दर्ज

वहीं छात्रों की इस गतिविधि को पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन माना और छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 700 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिन छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, पूर्व उपाध्यक्ष सज्जाद सुभान राथर समेत 700 अज्ञात छात्र शामिल हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से छात्रों में आक्रोश है।


आज भूख हड़ताल पर रहेंगे 25 हजार छात्र

वहीं पुलिस की कारवाई और CAB-NRC पर अपने विरोध के तहत आज अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लगभग 25 हजार छात्र भूख हड़ताल पर रहेंगे।


CAB पर अमेरिकी आयोग नाराज, कहा- संसद से पास हुआ तो अमित शाह पर लगे प्रतिबंध

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)