Coronavirus: दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच गरीबों को कहाँ मिला रहा फ्री खाना, CM केजरीवाल ने बताया

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में पूरी तरह से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। इसके अलावा 6 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के कुछ हिस्सों में भी लॉकडाउन की स्थिति जारी है। इधर देश में कई ऐसे लोग हैं जिनकी रोजी रोटी इस लॉकडाउन के कारण बंद हो गयी है। सरकारें अपने स्तर पर राहत पहुँचाने का कार्य कर रही हैं।

राजधानी में कर्फ्यू की वजह से कई लोगों को खाना नहीं मिलने की खबर आ रही थी। इस मामले का संज्ञान लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे लोगों को दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजने को कहा है। उन्होंने कहा कि भोजन और सहारे की तलाश कर रहे लोगों के लिए सरकारी शेल्टर में भोजन का इंतजाम किया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चल रहे सभी सरकारी शेल्टर होम की लिस्ट और लोकेशन भी साझा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।”

इससे पहले केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के मकान मालिकों से भी किरायेदारों को किराए के लिए परेशान नहीं करने की अपील की थी। उन्होंने मकान मालिकों से अनुरोध किया कि किराएदारों के पास अगर तुरंत किराया नहीं है तो उनसे एक या दो महीनों के बाद ली जाए।

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, ” मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है, लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें। इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते। ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है।”

बता दें, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है। केजरीवाल ने ये जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोई नया केस सामने नहीं आया। अब तक 5 लोग इलाज करवाकर जा चुके हैं। अभी खुश नहीं होना। अभी सबसे बड़ी चुनौती है किसी भी अवस्था में स्थिति को बेक़ाबू नहीं होने देना। इसमें आप सबका सहयोग चाहिए।’

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग लॉकडाउन के मापदंडों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि मंगलवार से बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।


अब दिल्ली में भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

Delhi: कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 72 लाख लोगों को फ्री राशन, बुजुर्गों की पेंशन डबल

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022