Covid-19: कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 72 लाख लोगों को फ्री राशन, बुजुर्गों की पेंशन डबल

  • Follow Newsd Hindi On  
Covid-19: कोरोना के मद्देनजर केजरीवाल का बड़ा ऐलान, 72 लाख लोगों को फ्री राशन, बुजुर्गों की पेंशन डबल

देश में कोरोना वायरस को लेकर बहुत कदम उठाए जा रहे हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हैं। कोरोना के बढ़ते खतरे को दखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 18 लाख परिवारों, बुजुर्गों, विधावाओं और विकलांगों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने राशन कोटे को बढ़ाने के लिए कहा है।

इस स्कीम से लगभग 70 लाख लोगों को फायदा पहुंचेगा। साथ ही केजरीवाल ने ऐलान किया कि 7.5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के बुजुर्ग, विधवा और विकलागों को मिलने वाली पेंशन की राशि को दोगुना करने का ऐलान किया। कोरोना वायरस ने ज्यादा तरह जिस तरह से बुजुर्गों को टारगेट किया है, उसे ध्यान में रखते हुए भी अरविंद केजरीवाल ने उनसे कुछ दिनों के लिए पार्कों में नहीं जाने की अपील की है। 


इसके अलावा केजरीवाल ने कोरोना के संबंध में कहा कि फिलहाल अभी दिल्ली में बंद जैसी स्थिति नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में ऐसा किया जा सकता है। रविवार को जनता कर्फ्यू के समय सभी लोगों को एक जगह 5 ज्यादा लोगों को खड़ा नहीं होना है। साथ ही बुजर्ग लोग अपने घर ही रहें पार्क में कुछ दिनों तक ना जाएं।

रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान 50 प्रतिशत बसें बंद रहेंगी। केजरीवाल का कहना हैे कि  कोरोना वायरस के कारण हम राशन की कमी नहीं होने देंगे। हमने इसके लिए 18लाख परिवारों के लिए इंतजाम किए हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कुछ लोगों को आइसोलेशन में रहना पसंद नहीं आ रहा है. ऐसे में वे लोग होटलों में जाकर रुके हैं। ऐसे में अब लोगों की सुविधा को देखते हुए होटलों पर लगने वाला जीएसटी माफ किया जा रहा है।



Coronavirus Precautions: कोरोना वायरस के चलते दिल्ली के सभी बाजार तीन दिन के लिए बंद

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)