साइकिल पर पराली लेकर सिसोदिया के घर पहुंचे विजय गोयल, प्रदर्शन के बाद ट्रक पर लोड की साइकिल और चलते बने

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली में प्रदूषण (Delhi Pollution) के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार पराली पर जारी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज्यसभा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) ने गुरुवार को एक बार फिर केजरीवाल सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन की कमान संभाली। विजय गोयल साइकिल पर पराली लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के घर पहुंचे।

विजय गोयल (Vijay Goel) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले ही मनीष सिसोदिया के घर जाने का ऐलान कर दिया था। गोयल के साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी साइकिल पर सवार होकर सिसोदिया के घर पहुंचे। हालाँकि, उनकी मुलाकात मनीष सिसोदिया ने नहीं हो पाई, क्योंकि वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे।

पराली लेकर साइकिल से मनीष सिसोदिया के घर जाते विजय गोयल

विजय गोयल ने इसके बाद अपना विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया। इसके बाद एक ट्रक बुलाई गई और प्रदर्शन में इस्तेमाल की गई सभी साइकिलों को उसमें लादकर वापस भेजा गया। साइकिलों के ट्रक पर लादे जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि विजय गोयल ने इस विरोध-प्रदर्शन के लिए किराये पर मिलने वाली साइकिलों का इस्तेमाल किया।

ट्रक पर लोड होती साइकिलें

AAP विधायकों को ठहराया पराली जलाने का जिम्मेदार

विजय गोयल ने दिल्ली में पराली के धुएं के लिए पंजाब में मौजूद आम आदमी पार्टी के विधायकों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP विधायकों के क्षेत्र में ही पराली जल रही है। इससे पहले विजय गोयल ने ट्वीट किया था कि एक तरफ केजरीवाल पराली-पराली चिल्ला रहे हैं दूसरी तरफ पंजाब में उन्हीं की पार्टी के विधायक व नेता खुद पराली को जला, जलवा व उकसा रहे हैं। आज तक हमने कहीं नहीं पढ़ा कि पंजाब में आप पार्टी ने पराली जलने के खिलाफ कोई आवाज उठाई हो, जबकि वह वहां मुख्य विपक्षी पार्टी है।

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऑड-इवन लागू होने के बाद भी विजय गोयल ने विरोध जताया था। 4 नवंबर से शुरू हुई इस मुहिम के पहले ही दिन विजय गोयल विषम नंबर की कार लेकर सड़क पर निकले थे और 4 हजार का चालान कटवाया था। विजय गोयल के इस कदम से पार्टी की किरकिरी होने लगी तो दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि विजय गोयल का विरोध-प्रदर्शन पार्टी लाइन के मुताबिक नहीं था।


दिल्ली: Odd Even नियम तोड़ना भाजपा सांसद विजय गोयल को पड़ा महंगा, कट गया इतने रुपये का चालान

दिल्ली : माकन ने ऑड-ईवेन के उल्लंघन पर भाजपा नेता गोयल की निंदा की

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022