Hartalika Teej 2019: 1 सितंबर या 2 सितंबर में से किस दिन रखें हरतालिका तीज व्रत, जानें शुभ मुहूर्त?

Follow न्यूज्ड On  

हरतालिका तीज (Hartalika Teej) हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के प्रमुख व्रतों में से एक है। इस दिन विवाहित महिलाएं पति की लंबी उम्र और सौभाग्य की कामना के लिए व्रत रखती हैं। इस दौरान महिलाएं निर्जला व्रत रखकर माता गौरी और भगवान भोले नाथ की उपासना करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार यह व्रत हर साल भादो भाद्रपद माह की शुक्‍ल पक्ष तृतीया को मनाया जाता है। लेकिन इस बार जन्‍माष्‍टमी (Janmashtami) की तरह ही हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2019) की तिथि को लेकर संशय है। ज्‍योतिषियों में भी इस बात को लेकर मतभेद है। कुछ लोगों का कहना है कि इस बार हरतालिका व्रत 1 सितंबर को है तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि यह 2 सितंबर को है। आइए जानते हैं कि आखिर किस दिन व्रत रखना सही होगा।

सुहागिनें भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को यह व्रत रखती हैं। तृतीया तिथि 1 सितंबर रविवार को प्रातः 8 बजकर 26 मिनट से रात्रि 4 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। 2 सितंबर को सूर्योदय चतुर्थी तिथि में होगा। अतः हरतालिका व्रत पूजन रविवार को ही किया जाना शास्त्र सम्मत है। एक और तर्क यह भी है कि हरतालिका तीज का व्रत हस्‍त नक्षत्र में किया जाता है, जो कि 1 सितंबर को है। इसलिए व्रत 1 सितंबर को रखा जाना चाहिए। जानकारों का कहना है अगर आप 2 सितंबर को व्रत रखते हैं तो उस दिन सूर्योदय के बाद चतुर्थी लग जाएगी। ऐसे में तृतीया तिथि का व्रत मान्‍य नहीं होगा। इसलिए पति,परिवार और बच्चों की सुख समृद्धि के लिए मनाया जाने वाला हरितालिका व्रत 1 सितंबर को मनाया जाएगा।

रविवार को सुहागिन माताएं-बहनें भोर में किसी सरोवर में स्नान कर व्रत का संकल्प लें। घर पर वे दूब युक्त लोटे में जलभर कर 108 बार स्नान करें। व्रत पूर्व संध्या पर रात्रि में ही सहज भोजन मिष्टान्न लेकर जल पी लें। व्रत के दिन उन्हें निराहार निर्जला ही रहना होता है। माताएं शिव-पार्वती का पूजन करती हैं। उनकी भव्य झांकी सजाती हैं। शाम को विशेष पूजन एवं आरती मुहूर्त 6 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 58 मिनट तक है। इसके पश्चात प्रत्येक प्रहर में आरती वंदना की जाती है। माताएं रात्रिकाल में जागरण करती हैं। सामूहिक भजन कीर्तन के साथ शिव-गौरी की भक्तिवंदना करती हैं।


1 सितंबर से बदल जाएंगे बैंकिंग, ट्रैफिक और टैक्‍स से जुड़े ये नियम, जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

This post was last modified on August 31, 2019 1:34 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022