गुरुग्राम: ट्रैक्टर ड्राइवर का कटा 59 हजार का चालान, ऑटो चालक को भरने पड़े 32 हजार

Follow न्यूज्ड On  

नए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। दिल्ली के एक स्कूटरचालक का 23 हजार का चालान कटने के बाद अब गुरुग्राम में एक ट्रैक्टर ड्राइवर का 59 हजार का चालान कटा है। मंगलवार दोपहर को सिटी ट्रैफिक पुलिस ने न्यू कालोनी मोड़ पर ये चालान काटा है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रैक्टर ड्राइवर के पास लाइसेंस, आरसी और इंश्योरेंस नहीं था। इतना ही नहीं, ड्राइवर शराब पीकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था और एक बाइकसवार को टक्कर मारकर बवाल कर रहा था। चालान कटने के बाद ट्रैक्टर को सीज कर लिया गया है।

15 हजार की स्कूटी और 23 हजार का चालान: असमंजस में मालिक, जुर्माना भरें या स्कूटी खरीदें

इसके अलावा गुरुग्राम में ही एक ऑटो चालक का 32 हजार 500 रुपये का चालान कट गया। ऑटो चालक के पास आरसी, डीएल, पॉल्युशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस नहीं था। गुरुग्राम के ब्रिस्टल चौक पर बुधवार को ऑटो का चालान काटा गया।

बता दें, 1 सितंबर को रात 12 बजे से नया मोटर व्हीकल कानून लागू हो गया है। मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधन के बाद अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 10 गुना तक अधिक जुर्माना भरना पड़ेगा। राजस्थान और बंगाल को छोड़कर पूरे भारत में ये कानून लागू हो गया है। नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है।

कितना बढ़ा जुर्माना

नए नियम के तहत रेड लाइट जंप के लिए जुर्माना 5000 रुपये कर दिया गया है। पहले यह 1000 रुपये था। वहीं, सीट बेल्ट न लगाने पर जुर्माना 1000 रुपये कर दिया गया है। पहले यह 100 रुपये ही था। इसके अलावा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहली बार 6 महीने की जेल और 10,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है। जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 2 साल तक जेल और 15,000 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 500 रुपये की बजाए 1000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित हो सकता है।


रेलवे ने दिया झटका: 1 सितंबर से IRCTC से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग होगी महंगी

1 सितंबर से बदल गए बैंकिंग, ट्रैफिक और टैक्‍स से जुड़े ये नियम, जानें आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022