KBC में 19 साल पहले 1 करोड़ जीतने वाला बच्चा अब बना पोरबंदर का एसपी, जानिए पूरी कहानी

Follow न्यूज्ड On  

छोटे पर्दे के लोकप्रिय रियलिटी क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) जूनियर में 14 वर्षीय रवि मोहन सैनी (Ravi Mohan Saini) ने 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीतकर सनसनी मचा दी थी। करीब दो दशक बाद डॉ.रवि मोहन सैनी एक आईपीएस अधिकारी हैं। मंगलवार को उन्होंने पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का पदभार संभाला। साल 2001 में केबीसी का स्पेशल संस्करण केबीसी जूनियर आया था। तब रवि ने सभी 15 सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीते थे।

 

अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में डॉ. सैनी ने बताया कि उन्होंने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस किया। एमबीबीएस के बाद इंटर्नशिप के दौरान उनका चयन सिविल सर्विसेज़ में हो गया। उनके पिता नौसेना में थे, इसलिए उनसे प्रेरित होकर आईपीएस चुन लिया।

सैनी ने साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी बने। पोरबंदर से पहले वो राजकोट सिटी में डीसीपी के पद पर तैनात थे। अपने नये कार्यभार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी भूमिका कोविड -19 महामारी को देखते हुए पोरबंदर में लॉकडाउन का क्रियान्वयन होगा। इसके अलावा विधि और व्यवस्था बनाये रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

अलवर के रहने वाले हैं रवि मोहन सैनी

बता दें कि रवि मोहन सैनी मूल रूप से राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उनके पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। पिता की पोस्टिंग की वजह से उनकी स्कूली पढ़ाई आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित नौसेना पब्लिक स्कूल से हुई। 19 साल पहले जब रवि 10वीं क्लास में थे तो पहली बार उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति जूनियर में शिरकत की थी। और इस शो पर अपना हुनर दिखाते हुए उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर देकर एक करोड़ की धनराशि जीती थी।

लौट रहा है केबीसी का नया सीजन

इस बीच, कौन बनेगा करोड़पति अपने नए सीजन – केबीसी 12 के साथ लौट आया है। इस महीने की शुरुआत में ही रजिस्‍ट्रेशन शुरू कर दिया था। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर शो के होस्ट के रूप में लौट आए हैं। इसके लिए 9 मई से 22 मई तक रजिस्ट्रेशन के लिए बिग बी ने हर दिन दर्शकों से एक सवाल पूछा था। फिलहाल रजिस्‍ट्रेशन बंद हो चुके हैं और प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्‍ट किया जा रहा है। खास बात यह है कि लॉकडाउन की वजह से इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया था।


आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म’गुलाबो सिताबो’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022