Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना पॉजिटिव निकला पुरी जगन्नाथ मंदिर का सेवादार, भेजा गया अस्पताल

Follow न्यूज्ड On  

Jagannath Puri Rath Yatra 2020: कोरोना महासंकट के इस दौर में तमाम दिशा-निर्देशों के बीच आज से विश्‍व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गयी। 2500 साल से ज्यादा पुराने रथयात्रा के इतिहास में पहली बार ऐसा मौका है, जब भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकल रही है, लेकिन भक्तों को शामिल होने की अनुमति नहीं है। रथयात्रा से पहले पुरी को शटडाउन कर दिया गया था। पुरी में रथ यात्रा के दौरान कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू हैं। इस बीच खबर है कि जगन्नाथ मंदिर का एक सेवादार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

ओडिशा के कानून मंत्री ने प्रताप जीना ने कहा, जगन्नाथ मंदिर के एक सेवादार का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रथयात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इस दौरान मंदिर का एक सेवादार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कोरोना संक्रमित सेवादार को रथयात्रा में भाग लेने नहीं दिया गया है।

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने के लिए सशर्त इजाजत दी। कोर्ट ने मंदिर समिति, ओडिशा और केंद्र सरकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ समझौता किए बिना समन्वय के साथ काम करने का आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पुरी में रथ यात्रा से पहले हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, हाईवे, सहित शहर में एंट्री के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएं। तीनों रथ को खींचने के लिए प्रति रथ 500 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। रथ के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाए।

पुरी में 41 घंटे का शटडाउन

वहीं, रथ यात्रा को लेकर सोमवार रात 9 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक पुरी में शटडाउन रहेगा। सभी एंट्री पॉइंट्स बंद रहेंगे और आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा। ये शटडाउन करीब 41 घंटे रहेगा। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी असित त्रिपाठी ने कहा कि रथ यात्रा के दौरान कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध रहेंगे।

सीएम नवीन पटनायक ने कोर्ट और केंद्र को कहा धन्यवाद

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा। साथ ही साथ उन्होंने केंद्र सरकार के समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।सीएम पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार और श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन रथयात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबकुछ ठीक ढंग से हो इसके लिए पुरी में तीन मंत्रियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमारे तरफ देख रही है। हमें इस दौरान हमें अनुशासन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है और दुनिया के लिए एक उदाहरण पेश करना है।


Jagannath Rath Yatra, LIVE: पुरी में शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, सुप्रीम कोर्ट के इन आदेशों का करना होगा पालन

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022