UP: कोरोना फंड में BJP विधायक ने दिए थे 25 लाख, भ्रष्टाचार का हवाला देकर वापस मांग रहे पैसे

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से जंग में जुटी योगी आदित्यनाथ की सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। यूपी के हरदोई में गोपामऊ से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने कोरोना फंड में उपकरण की खरीद के लिए कोरोना फंड में विधायक निधि से 25 लाख रुपया दान किया था। अब उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर हरदोई के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है और इन पैसों को वापस मांगा है।

यूपी: कानपुर बना कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट, तीन मदरसों के 53 बच्चे पाए गए पॉजिटिव

हरदोई जिला प्रशासन को लिखे इस पत्र में विधायक ने कहा है कि उनके दिए गए पैसों का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जिसके चलते उनकी विधायक निधि का पैसा वापस किया जाए। बार-बार कहने पर भी प्रशासन ने अभी तक खर्च किए गए पैसों का कोई हिसाब भी नहीं दिया है। ऐसे में उनकी पूर्व में निर्गत की विधायक निधि की राशि को तत्काल वापस खाते में भेजा जाए ताकि इसका इस्तेमाल जनहित के अन्य कार्यों में किया जा सके। बता दें कि बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश अपनी कार्यशैली के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

विधायक के पत्र पर सीडीओ ने पीडी से मांगी जानकारी

विधायक के पत्र पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि सोमवार को उनका पत्र मिला है। परियोजना निदेशक से जानकारी ली जा रही है कि जो धनराशि जारी हुई थी, उससे सामग्री खरीद हुई या नहीं। अगर खरीद नहीं हुई होगी तो धनराशि वापस होगी। खरीद हो जाने की दशा में 60 फीसद में करीब 18 लाख की वापसी नहीं हो पाएगी।

डीएम पुलकित खरे ने बताया कि, इस संबंध में उनकी सीडीओ निधि गुप्ता से बात हुई। उन्होंने बताया कि सैनिटाइजर और मास्क की बाजार में खासी किल्लत है। जेल से प्रतिदिन बनने वाले 800 मास्क और एक स्वयं सेवी संस्था के द्वारा प्रतिदिन 1000 मास्क बनाए जाते हैं। इसके अलावा हरियावां शुगर मिल से सैनिटाइजर की खरीद की जा रही है। लेकिन सामान पर्याप्त मात्रा में न मिल पाने की वजह से अभी तक इस निधि से कोई खरीदारी नहीं की जा सकी है।

जौनपुर में बीजेपी एमएलसी समेत 5 विधायकों ने वापस ली थी निधि

इससे पहले जौनपुर में बीजेपी के एमएलसी सहित चार विधायकों व बसपा की एक विधायक ने सीडीओ को पत्र लिखकर निधि की धनराशि का उपयोग करने से रोक दिया था। इनमें सदर विधायक गिरीश चंद्र यादव व एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने सीएमएस व जिला अस्पताल को निधि का पैसा आवंटित किया था, जबकि शेष आठ विधायकों ने अपने विधानसभा क्षेत्रों में सीएचसी पर उपकरण के लिए सीएमओ को राशि दी थी। वहीं, कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ने विधायक निधि के साथ ही विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती का फरमान जारी किया था। इस आदेश के बाद पांच जनप्रतिनिधियों ने सीडीओ को पत्र भेजकर विधायक निधि से धनराशि खर्च नहीं करने की बात कही थी।


UP: बीजेपी MLA बोले- विधायकों का घटा वैल्यू, अपने अधिकारों की रक्षा के लिए बनाएं यूनियन

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022