Delhi Metro Timings on 15 August : स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग क्या होगी?

Follow न्यूज्ड On  

Delhi Metro Services on 15 August/ Raksha Bandhan : 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) की सेवा  बंद या बाधित नहीं होगी। इस बार रक्षा बंधन भी 15 अगस्त के दिन ही मनाया जाएगा। इसलिए इस बात का पूरा ख्‍याल रखा गया है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro)  ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया कि स्‍वतंत्रता दिवस पर भी मेट्रो का परिचालन सामान्‍य तरीके से जारी रहेगा। हालाँकि, सुरक्षा कारणों से अन्‍य दिनों के मुकाबले लोगों को अधिक सुरक्षा-जांच से गुजरना पड़ सकता है।

इस दौरान सभी रूट पर मेट्रो सेवाएं सामान्‍य रहेगी। केवल चार मेट्रो स्‍टेशनों पर एंट्री व एक्जिट को लेकर कुछ पाबंदियां रह सकती हैं। वायलेट लाइन पर लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्‍ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्‍टेशनों पर स्‍वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुछ चुनिंदा एंट्री या एक्जिट गेट से ही प्रवेश या बाहर निकलने की अनुमति दी जा सकती है।

वहीं, सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए मेट्रो पार्किंग को लेकर यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। डीएमआरसी (DMRC) ने सभी मेट्रो स्‍टेशनों पर 14 अगस्‍त को सुबह 6 बजे से ही पार्किंग बंद करने का फैसला लिया है, जो 15 अगस्‍त को दोपहर 2 बजे तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) हर साल किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए 15 अगस्‍त व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) जैसे अवसरों पर इस तरह के एहतियातन कदम उठाता है।

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया रेड अलर्ट, सीआईएसएफ ने सामान्य कार्रवाई बताया

स्‍वतंत्रता द‍िवस के अवसर पर बड़ी संख्‍या में लोग लाल किला पहुंचते हैं। ऐसे में लाल किला मेट्रो स्‍टेशन पर अतिरिक्‍त टिकट काउंटर्स भी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्‍त यहां अतिरिक्‍त स्‍टाफ की भी तैनाती होगी, जो लोगों मि मदद करेंगे। स्‍वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्‍ली मेट्रो के साथ-साथ IGI एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। इसके तहत विमान यात्रियों को निर्धारित समय से तीन-चार घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचने को कहा गया है।


दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी किया नोटिस- फ्लाइट पकड़ने के लिए तीन से चार घंटे पहले पहुंचें यात्री

This post was last modified on August 13, 2019 6:27 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022