अंबाती रायुडू का यू-टर्न, कहा- भावनाओं में आकर ले लिया था संन्यास, फिर से खेलना चाहता हूँ

Follow न्यूज्ड On  

दो महीने पहले क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने यू-टर्न लेते हुए अपना ये फैसला वापस ले लिया है। 33 वर्षीय रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) को एक पत्र लिखकर कहा है कि भावनाओं में बहकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया था। लेकिन वह फिर से खेलना चाहते हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गुरुवार को रायुडू (Ambati Rayudu) ने एचसीए को भेजे ई-मेल में लिखा, ‘मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मैं संन्यास के फैसले को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पुनः खेलना चाहता हूं।’ उन्होंने इस ई-मेल में लिखा, ‘मैं हैदराबाद की प्रतिभाशाली टीम के साथ एक शानदार सीजन खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं 10 सितंबर से हैदराबाद टीम को ज्वॉइन करने के लिए उपलब्ध हूं।’

रायुडू का संन्यास : BCCI को भेजा लेटर, इन तीन कप्तानों को कहा शुक्रिया

वहीं, जवाब में क्रिकेट संघ ने कहा है, ‘आपको जानकारी दी जाती है कि रायुडू अपना संन्यास वापस ले चुके हैं और वो 2019-20 में एचसीए के लिए शॉर्ट फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

आंध्रप्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का शुक्रिया अदा किया। बकौल अंबाती (Ambati Rayudu) इन सभी ने मुश्किल वक्त में उनका समर्थन किया। इन सभी ने अहसास कराया कि मुझमें अभी काफी क्रिकेट बची है और मैं आगे खेल सकता हूं।

अंबाती रायुडू ने कहा क्रिकेट को अलविदा, इस देश ने दिया नागरिकता और खेलने का ऑफर

बता दें कि इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्व कप के लिए रायुडू (Ambati Rayudu) को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसके बाद शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें बैक-अप खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं भेजा गया। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा जब हुई थी, तो चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को थ्री-डायमेंशन प्लेयर बताते हुए उन्हें रायुडू पर तरजीह दी थी, जिसके बाद रायुडू ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि विश्व कप देखने के लिए थ्री-डी चश्मे ऑर्डर किए हैं।

टीम में नहीं चुने जान के बाद रायडू ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने पिछले साल ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वो सिर्फ सीमित ओवरों के मैच पर ध्यान देंगे। अंबाती रायुडू ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर में 55 मैच खेले हैं। इसके अलावा 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंबाती रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं।


संन्यास के बाद फिर से मैदान पर लौटेंगे अंबाती रायुडू, इस टीम में मिली जगह!

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022