अंबाती रायुडू का यू-टर्न, कहा- भावनाओं में आकर ले लिया था संन्यास, फिर से खेलना चाहता हूँ

  • Follow Newsd Hindi On  
अंबाती रायुडू का यू-टर्न, कहा- भावनाओं में आकर ले लिया था संन्यास, फिर से खेलना चाहता हूँ

दो महीने पहले क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने यू-टर्न लेते हुए अपना ये फैसला वापस ले लिया है। 33 वर्षीय रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (HCA) को एक पत्र लिखकर कहा है कि भावनाओं में बहकर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया था। लेकिन वह फिर से खेलना चाहते हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

गुरुवार को रायुडू (Ambati Rayudu) ने एचसीए को भेजे ई-मेल में लिखा, ‘मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मैं संन्यास के फैसले को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पुनः खेलना चाहता हूं।’ उन्होंने इस ई-मेल में लिखा, ‘मैं हैदराबाद की प्रतिभाशाली टीम के साथ एक शानदार सीजन खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं 10 सितंबर से हैदराबाद टीम को ज्वॉइन करने के लिए उपलब्ध हूं।’


रायुडू का संन्यास : BCCI को भेजा लेटर, इन तीन कप्तानों को कहा शुक्रिया

वहीं, जवाब में क्रिकेट संघ ने कहा है, ‘आपको जानकारी दी जाती है कि रायुडू अपना संन्यास वापस ले चुके हैं और वो 2019-20 में एचसीए के लिए शॉर्ट फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’

आंध्रप्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और नोएल डेविड का शुक्रिया अदा किया। बकौल अंबाती (Ambati Rayudu) इन सभी ने मुश्किल वक्त में उनका समर्थन किया। इन सभी ने अहसास कराया कि मुझमें अभी काफी क्रिकेट बची है और मैं आगे खेल सकता हूं।

अंबाती रायुडू ने कहा क्रिकेट को अलविदा, इस देश ने दिया नागरिकता और खेलने का ऑफर

बता दें कि इंग्लैंड में हुए क्रिकेट विश्व कप के लिए रायुडू (Ambati Rayudu) को टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। इसके बाद शिखर धवन के चोटिल होने के बाद उन्हें बैक-अप खिलाड़ी के तौर पर भी नहीं भेजा गया। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा जब हुई थी, तो चयनकर्ताओं ने विजय शंकर को थ्री-डायमेंशन प्लेयर बताते हुए उन्हें रायुडू पर तरजीह दी थी, जिसके बाद रायुडू ने तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि विश्व कप देखने के लिए थ्री-डी चश्मे ऑर्डर किए हैं।


टीम में नहीं चुने जान के बाद रायडू ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

गौरतलब है कि अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने पिछले साल ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वो सिर्फ सीमित ओवरों के मैच पर ध्यान देंगे। अंबाती रायुडू ने अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे करियर में 55 मैच खेले हैं। इसके अलावा 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अंबाती रायुडू ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 55 मैचों में 1694 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए हैं।


संन्यास के बाद फिर से मैदान पर लौटेंगे अंबाती रायुडू, इस टीम में मिली जगह!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)