बिहार चुनाव: JDU और LJP में बढ़ रही तल्खी, चिराग बोले- हम बीजेपी के सहयोगी, किसी और के नहीं

Follow न्यूज्ड On  

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) की तैयारी में जुटी एनडीए (NDA) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। एनडीए में शामिल रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और नीतीश कुमार की जनता दल (युनाइटेड) के बीच रिश्ते तल्ख नज़र आ रहे हैं। हाल के समय में दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी की है।

लोजपा ने यहां तक कह दिया है कि वह भाजपा की सहयोगी है और जेडीयू की नहीं। वहीं जदयू (JDU) भी लोजपा के बिना ही बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की हिमायत कर रही है। दोनों पार्टियों के रिश्तों में आई खटास को इसी बात से समझा जा सकता है कि एनडीए की एकता को ‘चट्टानी’ करार देने के लिए लोजपा ने अपने एक पदाधिकारी को पद से हटा दिया।

लोजपा नेताओं का आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार सहयोगी पार्टी होने के बावजूद लोजपा को सम्मान नहीं देते हैं। लोजपा नेताओं का कहना है कि बिहार के सीएम उनके नेता चिराग पासवान के फोन कॉल्स का जवाब तक नहीं देते हैं और न ही उन्हें पलटकर फोन करते हैं। यही वजह है कि चिराग पासवान पिछले कुछ समय से नीतीश सरकार के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं।

बिहार में पटना को छोड़ बाकी जिलों में 100 नंबर फेल : चिराग पासवान

चिराग ने नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए बीते दिनों अपने एक बयान में कहा था कि नीतीश सरकार राज्य के 1 करोड़ 45 लाख बीपीएल लाभार्थियों को राशन कार्ड देने में असफल रही है। प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर भी चिराग, नीतीश सरकार की आलोचना कर चुके हैं।

गौरतलब है कि चिराग पासवान ने बीते दिनों अपनी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात की थी। इस दौरान चिराग पासवान ने पार्टी नेताओं को किसी भी परिस्थिति में चुनाव लड़ने को तैयार रहने को कहा था। पासवान ने ये भी कहा कि उनकी पार्टी केन्द्र में एनडीए की सहयोगी है, बिहार में नहीं।

सियासी गलियारों में चल रही अटकलों की मानें तो लोजपा ने इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे के तहत 41 सीटों की मांग की है। इतना ही नहीं राज्यपाल द्वारा मनोनीत होने वाली 12 एमएलसी सीटों पर भी लोजपा ने 5-5-2 का फार्मूला के तहत दो सीटों पर अपना दावा ठोका है। वहीं 5-5 सीटें भाजपा और जदयू को मिल सकती हैं। पिछले दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने चिराग पासवान से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश भी की थी।


बिहार चुनाव: नाराज चिराग पासवान को मनाने उनके घर पहुंचे बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव

प्रदेश के बाहर फंसे बिहारियों का सहारा बने बिहार सरकार : चिराग पासवान

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022