BJP नेता कपिल मिश्रा को मिली Y+ सुरक्षा, दिल्ली में हिंसा भड़काने का है आरोप

Follow न्यूज्ड On  

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police)  ने वाई प्लस सुरक्षा (Y+ Security) प्रदान की है। इसके तहत कपिल मिश्रा के साथ दिनभर छह जवान तैनात रहते हैं। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कपिल मिश्रा को यह सुरक्षा उन्हें मिली धमकी के आधार पर दी गई है। बीजेपी नेता को यह सुरक्षा पुराने पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक के कार्यकाल में ही दे दी गई थी।

दिल्ली पुलिस सूत्रों की मानें तो कपिल मिश्रा को मिली धमकी और उनके द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर उनका थ्रेट परसेप्शन किया गया था। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने पाया कि वास्तव में कपिल मिश्रा की जान को खतरा हो सकता है। साथ ही दिल्ली पुलिस अपने ऊपर ऐसा कोई आरोप नहीं लेना चाहती थी जिसके आधार पर यह कहा जाए कि पुलिस की लापरवाही के चलते कपिल मिश्रा के ऊपर हमला हो गया। वहीं, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है, लेकिन गृह मंत्रालय को इस फैसले की कोई जानकारी नहीं है।

दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क ने कपिल मिश्रा को भेजी लानत, कहा- Alumni के नाम पर तुम कलंक हो

जानकारी के मुताबिक, कपिल मिश्रा के साथ दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मिले हैं, जो उनके साथ चौबीसों घंटे रहेंगे। इसके अलावा चार और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार, पीएसओ में से एक ऑटोमैटिक राइफल से लैस होगा, जबकि दूसरे के पास पिस्टल होगा। बाकी चारों पुलिसकर्मी हथियारों से लैस रहेंगे।

भड़काऊ भाषण का है आरोप

गौरतलब है कि कपिल मिश्रा अपने विवादास्पद और भड़काऊ भाषणों के कारण पिछले कुछ महीनों से चर्चा में हैं। कपिल मिश्रा के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई है और उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। इससे पहले कपिल मिश्रा ट्वीट कर चुके हैं कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने पिछले दिनों ट्वीट किया, ‘लगातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, देश से और विदेशों से सैकड़ो धमकियां लगातार दी जा रही हैं।’

बंगाल: एक्‍ट्रेस ने छोड़ी BJP, कहा- अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा जैसे नेताओं वाली पार्टी में नहीं रह सकती

इससे पहले कपिल मिश्रा को साल 2017 में वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के दौरान उन पर हमला हुआ था। उस समय कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक थे। हालांकि, उस दौरान उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन कुछ दिन पहले कपिल मिश्रा ने सुरक्षा की मांग की थी। कपिल हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव में मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार थे।

AAP ने साधा निशाना

कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिलने की खबर पर विपक्षी नेताओं ने निशाना साधा है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है।’ बताते चलें कि 23 फरवरी को कपिल मिश्रा ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में मौजपुर चौक पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में एक सभा का नेतृत्व किया था। इसके बाद सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए और भारी हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा की चपेट में आने से अब तक 47 लोगों की मौत हुई है।


दिल्ली हिंसा: मृतक रोहित के पिता बोले- आग लगाकर कपिल मिश्रा घर में घुस गया, हम जैसों के बेटे मर रहे हैं

दिल्ली: दंगा भड़काने के आरोपी कपिल मिश्रा ने कहा- ‘हिंदू परिवारों’ की करें मदद

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022