171 देश व आर्थिक समुदाय कोविड-19 वैक्सीन कार्यान्वयन योजना में शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 9 अक्तूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 महामारी से जुड़ा नियमित संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने कहा कि विश्व में 171 देश व आर्थिक समुदाय कोविड-19 वैक्सीन कार्यान्वयन योजना में शामिल हुए हैं।

ट्रेडोस ने 9 सितंबर को कहा कि इस हफ्ते चीन व दक्षिण कोरिया आदि देशों ने इस योजना में हिस्सा लिया है। अब तक विश्व में 171 देश व आर्थिक समुदाय इसमें शामिल हुए हैं। कोविड-19 टीका प्राप्त करके संबंधित देश व आर्थिक समुदाय इस योजना के माध्यम से निष्पक्ष तरीके से साझा कर सकेंगे।


उनके अनुसार आरंभिक दौर में टीके की आपूर्ति सीमित है। लेकिन इस योजना से सभी सदस्य न्यायपूर्ण रूप से इसे साझा कर सकेंगे। इस योजना का लक्ष्य है वर्ष 2021 के अंत से पहले 2 अरब कोविड-19 टीकों के उत्पादन व वितरण सुनिश्चित करना।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)