1947 के बाद से बनी सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया : योगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 अयोध्या, 7 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रकवार को यहां कहा कि 1947 के बाद बनी सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया।

 योगी ने यहां महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा, “हमारे संविधान में भगवान राम का चित्र है, पुष्पक विमान से राम अयोध्या आ रहे हैं, भगवान कृष्ण के संदेश को भी स्थान मिला है। लेकिन 1947 के बाद बनी सरकारों ने राम के नाम से परहेज किया।”


मुख्यमंत्री ने कहा, “इस लोकसभा चुनाव में नकारात्मक आरोप-प्रत्यारोप व विध्वंसात्मक राजनीति करने वाले लोग खारिज कर दिए गए। सकारात्मक सोच की जीत हुई। देश व समाज के लिए जो अंत:करण से सोचेगा, देश उसके साथ खड़ा होगा, यह जनता ने दिखाया है।”

योगी ने कहा, “मोदी सरकार ने रामायण स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट से पौराणिक स्थलों को चमकाने के साथ उसकी आभा के अनुरूप प्रस्तुत करने की पहल की है। दीपोत्सव से दुनिया को जोड़ने का प्रयास हुआ है। अपनी संस्कृति को विस्मृत कर कोई आगे नहीं बढ़ सकता। अलग-अलग स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट के माध्यम से हम अपनी धरोहरों को विकसित कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “इस देश का सौभाग्य है कि इस वर्ष दो बड़ी घटनाएं हुई हैं। पहली घटना नरेंद्र मोदी की सरकार को भारत की जनता ने फिर से प्रचंड बहुमत देकर विजयी बनाया है। इस वर्ष की दूसरी बड़ी उपलब्धि कुंभ महोत्सव रहा। यूनेस्को ने कुंभ महोत्सव को अमूर्त धरोहर घोषित किया।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)